अपडेटेड 15 October 2025 at 10:21 IST

तालिबानी लड़ाकों ने 15 मिनट में छीने पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के हथियार, चमन बॉर्डर पर भारी गोलीबारी, सड़कों पर दौड़ रहे टैंक

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 2,600 किलोमीटर लंबी सीमा पर तनाव लंबे समय से बना हुआ है। यह एक हफ्ते में दूसरी बार है जब पाक-अफगान सेना आमने-सामने हैं।

पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर कुछ घंटों की शांति के बाद एक बार फिर जंग शुरू हो गई है। स्पिन बोल्डक और चमन बॉर्डर पर दोनों सेना के बीच भीषण झड़प हुई है। अफगानिस्तान सेना ने पाकिस्तान पर बम बरसाए हैं और अफगान फौज ने पाक चौकियों पर गोलीबारी भी की है। यह एक हफ्ते में दूसरी बार है, जब पाक-अफगान सेना आमने-सामने हैं। इसके अलावा खैबर पख्तूनख्वा में भी जोरदार भिडंत हुई।

खबर है कि तालिबानी लड़ाकों ने लड़ाई के दौरान 15 मिनट में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के हथियार छीन लिए। चमन बॉर्डर क्रॉसिंग और स्पिन बोल्डक जिले में आज सुबह चार बजे के आसपास भारी झड़पें शुरू हुई, जिसमें दोनों पक्षों ने हल्के और भारी हथियारों का इस्तेमाल किया। अफगान तालिबान बलों ने पाकिस्तानी चौकियों पर हमला किया, जबकि पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई में अफगान टैंकों और चेकपोस्ट को निशाना बनाया। दोनों सेनाओं के बीच यह झड़पें पिछले सप्ताह से चली आ रही तनावपूर्ण स्थिति का नतीजा हैं।

पाकिस्तान ने की थी शुरुआत

9 अक्टूबर को पाकिस्तान ने काबुल, खोस्त, जलालाबाद और पक्तिका में हवाई हमले किए थे, जिन्हें उसने TTP के ठिकानों पर कार्रवाई बताया। अफगानिस्तान ने इन हमलों को अपनी संप्रभुता का उल्लंघन करार दिया और जवाब में सीमा पर गोलीबारी शुरू कर दी। 12 अक्टूबर को चमन और स्पिन बोल्डक बॉर्डर पर भारी संघर्ष हुआ, जिसमें अफगान पक्ष ने दावा किया कि 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। वहीं, पाकिस्तान ने बताया कि उसके 23 सैनिक शहीद हुए, लेकिन उसने 200 से अधिक तालिबान लड़ाकों को मार गिराया।

चमन बॉर्डर की ओर बढ़ रहे तालिबानी टैंक

दोनों पक्षों ने एक दूसरे के पोस्ट पर कब्जा करने का दावा किया है। आज की घटना में अफगान सैनिकों ने स्पिन बोल्डक के पास बॉर्डर पर पहुंचकर पाकिस्तानी चौकियों पर बमबारी की, जिसके जवाब में पाकिस्तानी तोपखाने ने भारी गोलाबारी की। पाकिस्तानी आर्टिलरी की फायरिंग से कई नागरिक बेघर हो गए हैं और धुंआ उठते हुए अफगान चेकपोस्ट के मलबे दिखाई दे रहे हैं। तालिबान टैंकों का एक काफिला चमन बॉर्डर की ओर बढ़ रहा है, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है।

Advertisement

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 2,600 किलोमीटर लंबी सीमा पर तनाव लंबे समय से बना हुआ है। तालिबान के सत्ता में आने के बाद से पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को TTP को समर्थन देने का दोषी ठहराया है, जबकि काबुल इन आरोपों को खारिज करता रहा है। पिछले सप्ताह के हवाई हमलों के दावों ने स्थिति को और बिगाड़ दिया। सऊदी अरब और कतर जैसे देशों ने शांति की अपील की है। 

ये भी पढ़ें: Bihar Election: 'सब कुछ ठीक हो जाएगा, ये उम्मीद....,' नाराजगी की अटकलों के बीच दिल्ली आ रहे हैं उपेंद्र कुशवाहा, बड़ा सवाल, सीट बंटवारे पर बनेगी बात?

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 15 October 2025 at 10:21 IST