अपडेटेड 16 August 2024 at 10:24 IST

पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान टीटीपी के सात आतंकवादी ढेर

पाकिस्तान के हिंसा-प्रभावित खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के सात आतंकी मारे गए।

 terrorists
terrorists | Image: PTI/ Representational

किस्तान के हिंसा-प्रभावित खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के सात आतंकी मारे गए। पाकिस्तानी सेना ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

सेना की मीडिया शाखा 'इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस' (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि कुर्रम जिले में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर उनके खिलाफ अभियान चलाया गया।इसमें कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने टीटीपी के सात आतंकवादियों को ढेर कर दिया, जबकि पांच आतंकी घायल हैं।  बयान के अनुसार, ''ख्वारिज (आतंकवादियों) के ठिकाने का भी भंडाफोड़ किया गया और वहां से काफी संख्या में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए गए हैं।''

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 16 August 2024 at 10:24 IST