अपडेटेड 24 October 2025 at 17:33 IST
BREAKING: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सिलसिलेवार धमाका, तीन पुलिसकर्मियों की मौत; मृतकों में SP भी शामिल
BREAKING: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सिलसिलेवार धमाका, तीन पुलिसकर्मियों की मौत; मृतकों में SP भी शामिल
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को दो विस्फोटों में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक जुल्फिकार हमीद ने बताया कि विस्फोट प्रांत के हांगू शहर में हुए। उन्होंने बताया कि पहला विस्फोट एक पुलिस चौकी को निशाना बनाकर किया गया। ‘डॉन’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार हमीद ने बताया कि दूसरा विस्फोट उस समय हुआ जब कुछ पुलिसकर्मी उस स्थल की ओर जा रहे थे जहां पहला विस्फोट हुआ था। मारे गए लोगों में पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) हंगू असद जुबैर भी शामिल हैं।
यह हमला उस समय हुआ जब पुलिस बल आतंकवाद विरोधी गश्त पर थे। अधिकारियों ने इसे एक सुनियोजित आतंकी हमला करार दिया है। प्रांतीय पुलिस प्रमुख इंस्पेक्टर जनरल जुल्फिकार हामिद ने बताया कि विस्फोट इतना भयंकर था कि आसपास के घरों की खिड़कियां टूट गईं और पास खड़ी कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। दूसरा धमाका रिमोट कंट्रोल डिवाइस के माध्यम से किया गया, ताकि सुरक्षाकर्मियों और बचाव दल को निशाना बनाया जा सके। इस तरह के दोहरे हमलों की रणनीति आमतौर पर आतंकवादी समूह अपनाते हैं ताकि पहले विस्फोट के बाद राहत और सुरक्षा टीमों को भी नुकसान पहुंचाया जा सके।
अभी तक किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी
घायलों को हंगू जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में बचाव और प्राथमिक उपचार की टीम तत्काल सक्रिय हो गई। अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी स्वीकार नहीं की है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के शामिल होने की संभावना पर नजर बनाए हुए हैं।
Advertisement
हंगू और उसके आसपास का इलाका लंबे समय से आतंकियों की गतिविधियों का गढ़ माना जाता है। यहां पहले भी सुरक्षाबलों और पुलिस के खिलाफ कई हमले हो चुके हैं। हमले के बाद पूरे क्षेत्र में उच्च सतर्कता घोषित कर दी गई है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से क्षेत्र में सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को देने की अपील की है।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 24 October 2025 at 17:08 IST