sb.scorecardresearch

Published 00:13 IST, October 16th 2024

SCO Summit 2024: स्वैग में पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, डिनर से पहले शहबाज शरीफ से की मुलाकात

SCO Summit 2024: भारत के विदेश मंत्री समिट में शामिल होने के लिए स्वैग से पाकिस्तान पहुंचे। डिनर से पहले शहबाज शरीफ से औपचारिक मुलाकात हुई।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
 It is the first time in nearly nine years that India's foreign minister travelled to Pakistan even as the ties between the two neighbours remained tensed.
एस जयशंकर | Image: Screengrab

SCO Summit 2024: SCO समिट में शामिल होने के लिए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान पहुंच चुके हैं। इस्लामाबाद में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के प्रतिनिधियों के लिए आयोजित डिनर से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की। जो तस्वीरे सामने आई, उसमे देखा जा सकता है कि ये मुलाकात बिल्कुल औपचारिक थी। दोनों नेताओं ने हमेशा की तरह गले मिलने के बजाय केवल हाथ मिलाया और फिर कम शब्दों में बातचीत की।

बीते 9 सालों में पहली बार है कि भारत के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान की यात्रा की, जबकि दोनों पड़ोसियों के बीच कश्मीर मुद्दे और पाकिस्तान से उत्पन्न सीमा पार आतंकवाद को लेकर संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं। विदेश मंत्री बुधवार को एससीओ काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट (सीएचजी) शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

जयशंकर ने X पर पोस्ट किया, "एससीओ परिषद के शासनाध्यक्षों की बैठक में भाग लेने के लिए इस्लामाबाद पहुंचा।" इसके साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट पर फूलों से उनका स्वागत करते बच्चों और अधिकारियों की तस्वीरें भी पोस्ट कीं।

2015 में सुषमा स्वराज पाकिस्तान दौरे पर पहुंची थीं

बता दें, पाकिस्तान का दौरा करने वाली आखिरी भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज थीं। वे 8-9 दिसंबर, 2015 को अफगानिस्तान पर आयोजित 'हार्ट ऑफ एशिया' सम्मेलन में भाग लेने के लिए इस्लामाबाद गई थीं। उस समय भारत के विदेश सचिव रहे जयशंकर स्वराज के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। इस यात्रा के दौरान स्वराज ने अपने तत्कालीन समकक्ष सरताज अजीज से बातचीत की थी।

स्वराज-अजीज वार्ता के बाद एक संयुक्त वक्तव्य जारी किया गया, जिसमें दोनों पक्षों ने व्यापक द्विपक्षीय वार्ता शुरू करने के अपने निर्णय की घोषणा की।

जब PM मोदी को अचानक पाकिस्तान में रुकना पड़ा था...

पूर्व विदेश मंत्री स्वराज की यात्रा के लगभग दो सप्ताह बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काबुल से वापस घर लौटते समय लाहौर की 150 मिनट की यात्रा करके सबको चौंका दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने तत्कालीन पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के पैतृक घर का दौरा किया और शांति के रास्ते खोलने के लिए बातचीत की।

PAK समर्थित आतंकवादियों द्वारा भारत पर सिलसिलेवार हमले

हालांकि, पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों द्वारा भारत पर किए गए सिलसिलेवार आतंकी हमलों ने बाद में संबंधों को काफी हद तक तनावपूर्ण बना दिया। जयशंकर के पाकिस्तान रवाना होने से पहले, भारत ने मंगलवार को कहा कि वह एससीओ के विभिन्न तंत्रों में सक्रिय रूप से शामिल है। पाकिस्तान 15 और 16 अक्टूबर को दो दिवसीय एससीओ काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट (सीएचजी) शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: Bahraich Violence: अखिलेश यादव के बयान पर भड़के गिरिराज सिंह, बोले- 'हिंदू विरोधी होना DNA में है' 

Updated 00:13 IST, October 16th 2024