अपडेटेड 1 December 2025 at 21:22 IST
पाकिस्तान में इमरान खान पर बरपा हंगामा तो बहन अलीमा ने शहबाज सरकार से पूछे तीन सवाल, कहा- दिक्कत तो बताओ, कौन सी हटाएं?
इमरान खान की हत्या की अफवाहों के बीच उनकी बहन अलीमा खान ने अपने भाई इमरान की तीन मांगों का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि जनता खुद तय करें कि क्या इमरान को ये मांगें छोड़ देनी चाहिए क्या?
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read
Imran Khan sister Alima: इमरान खान की हत्या की अफवाहों के बीच उनकी बहन अलीमा खान ने अपने ताजा हालात बयां किए हैं। उन्होंने पाकिस्तान में चल रही नाइंसाफी भी उजागर की और बताया कि इमरान खान की क्या मांगें हैं। इमरान खान की बहन अलीमा खान ने बताया कि इमरान खान की तीन मांगें हैं।
इमरान की कथित तीन मांगें, बहन अलीमा ने बताया
- कानून का राज (Rule of Law): इमरान पर लगे सभी राजनीतिक केसों को खत्म करना और न्यायिक प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाना।
- लोकतंत्र की बहाली और पारदर्शी चुनाव (Restoration of Democracy & Transparent Elections): सैन्य हस्तक्षेप से मुक्त सरकार और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना।
- मानवाधिकारों की बहाली (Restoration of Human Rights): जेलों में कैदियों के साथ दुर्व्यवहार बंद करना और अभिव्यक्ति की आजादी बहाल करना।
इमरान खान कि बहन अलीमा ने आगे कहा कि, अगर इन मांगों की वजह से रुकावट आ रही है, तो बताइए इमरान खान को कौन सा ऑप्शन छोड़ देना चाहिए। ये पाकिस्तान की जनता खुद तय करें।
साइकोलॉजिकल टॉर्चर... बेटे ने मांगा पिता इमरान के जिंदा होने का सबूत
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सेहत को लेकर बढ़ती अटकलों के बीच उनके बेटों ने फिर एक बार उनके जिंदा होने का सबूत मांगे हैं। उनका दावा है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद कि हर हफ्ते मिलने की इजाजत है, फिर भी इसके बावजूद उन्हें अपने पिता से मिलने की कोई पक्की इजाजत नहीं मिल पा रही है। एक नए बयान में इमरान के बेटे कासिम खान ने कहा- 'उनके परिवार को डर है कि इमरान खान के साथ कुछ ऐसा हो गया है जिसे ठीक नहीं किया जा सकता।'
कासिम खान ने कहा कि, बातचीत नहीं होने से परिवार परेशान है। उन्होंने कहा कि जेल में बंद नेता से हर हफ्ते मिलने की इजाजत देने वाले कोर्ट के निर्देशों के बावजूद, कई महीनों से कोई इंडिपेंडेंटली कन्फर्म बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने अपनी लिखी हुई बातों में कहा- 'यह न जानना कि आपके पिता सुरक्षित हैं, घायल हैं या जिंदा भी हैं, एक तरह का साइकोलॉजिकल टॉर्चर है।' कासिम ने कहा- आज हमारे पास उनकी हालत के बारे में कोई वेरिफाइड जानकारी नहीं है। हमारा सबसे बड़ा डर यह है कि हमसे कुछ ऐसा छिपाया जा रहा है जिसे ठीक नहीं किया जा सकता।
Advertisement
भारत में इमरान की बहन के इंटरव्यू से पाकिस्तान नाराज
पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने इमरान खान की बहन नोरीन खान नियाजी के भारतीय मीडिया को दिए इंटरव्यू पर नाराजगी जताई है। तरार ने कहा कि नोरीन ने पाकिस्तान की छवि खराब की है, देश की बुराई करने वालों को शर्म आनी चाहिए। इमरान खान की बहन नोरीन खान ने हाल ही में न्यूज एजेंसी से बात करते हुए पाकिस्तानी सेना चीफ आसिम मुनीर को तानाशाह बताया था। उन्होंने कहा था कि ट्रम्प ने हमारे देश के तानाशाह असीम मुनीर को अपना बहुत अच्छा दोस्त बताया था। असीम मुनीर अब बड़ी ताकत हैं। हालांकि पाकिस्तान में पहले भी तानाशाह आ चुके हैं और उनका अंजाम अच्छा नहीं हुआ।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 1 December 2025 at 20:00 IST