Published 11:42 IST, September 14th 2024
पाकिस्तान में तूफान के चलते गिरी मकान की छत, 3 बच्चों समेत परिवार के 5 लोगों की मौत
शुक्रवार देर रात एक मकान की छत ढहने से पाकिस्तान में यह हादसा हुआ। दुर्घटना में एक दंपति और उनके तीन बच्चों की मौत हो गई।
Pakistan News: पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में आंधी-तूफान के कारण शुक्रवार देर रात एक मकान की छत ढहने से तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि चारसद्दा जिले के तुरंगजई गांव में भीषण तूफान आने से यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना में एक दंपति और उनके तीन बच्चों की मौत हो गई। उसने बताया कि स्थानीय लोगों और बचावकर्मियों ने शवों को मलबे से निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया।
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री के.पी.के अली अमीन ने घटना पर दुख जताया और पीड़ित परिवार को नकद मुआवजा देने की घोषणा की।
यह भी पढ़ें: UP News: जब स्कूल में घुस आया तेंदुआ, दहाड़ता देख टीचर्स-स्टाफ में छूटे पसीने... यूं बचाई जान
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 11:42 IST, September 14th 2024