अपडेटेड 13 December 2025 at 20:14 IST

'धुरंधर' देख पाकिस्तानी जनता को खूब आ रहा मजा, लेकिन भुट्टो की पार्टी काट रही बवाल, रणवीर सिंह-अक्षय खन्ना पर FIR की कर डाली मांग

Dhurandhar movie: 'धुरंधर' ने पाकिस्तान में विवाद खड़ा कर दिया है। अब फिल्म के खिलाफ कोर्ट में एक याचिका दायर हुई है। इसमें फिल्म के एक्टर्स रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना से लेकर डायरेक्टर आदित्य धर समेत अन्य लोगों पर FIR दर्ज करने की मांग की गई है।

Dhurandhar movie
Dhurandhar movie | Image: Social Media

Dhurandhar: रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' को लेकर पाकिस्तान में काफी बवाल मचा है। इसने पड़ोसी मुल्क में राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया। अब पाक में फिल्म को लेकर विवाद बढ़ते हुए कोर्ट तक जा पहुंचा है। जी हां, कराची की एक अदालत में ‘धुरंधर’ के खिलाफ याचिका दायर हुई है, जिसमें फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर्स, एक्टर्स समेत अन्य लोगों पर FIR दर्ज करने की मांग की गई।

भारत के साथ-साथ आदित्य धर की 'धुरंधर' पाकिस्तान में भी काफी सुर्खियों में बनी हुई है। एक ओर तो पाकिस्तानी की आवाम को फिल्म पसंद आ रही है। कई लोग 'धुरंधर' की तारीफें कर रहे हैं। दूसरी ओर फिल्म पड़ोसी देश में राजनीतिक विवाद में भी फंस गई है। इस पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे है।

फिल्म के खिलाफ किसने दायर की याचिका? 

शुक्रवार, 12 दिसंबर को पाकिस्तान में कराची की एक अदालत में ‘धुरंधर’ के खिलाफ एक याचिका दायर हुई है। फिल्म में पाकिस्तान की पूर्व PM बेनजीर भुट्टो की तस्वीरों, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के झंडे और पार्टी की रैलियों के फुटेज का बिना इजाजत के इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है। साथ ही फिल्म पर PPP को आतंकवाद का समर्थन करने वाली पार्टी के तौर पर दिखाने का भी आरोप लगा है।

याचिका में लगाए गए ये आरोप

कराची के डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस कोर्ट (साउथ) में यह याचिका PPP के मोहम्मद आमिर नाम के एक कार्यकर्ता ने दाखिल की है। याचिका में फिल्म के लीड एक्टर रणवीर सिंह के साथ-साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, सारा अर्जुन, राकेश बेनी, डायरेक्टर आदित्य धर, प्रोड्यूसर लोकेश धर और ज्योति किशोर देशपांडे के नाम शामिल हैं। इसमें इन सभी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई है।

Advertisement

याचिका में यह भी कहा गया कि फिल्म में कराची के लियारी इलाके को 'आतंकियों का युद्ध क्षेत्र' बताया गया है, जो मानहानिकारक, भ्रामक और पाकिस्तान की इमेज को नुकसान पहुंचाने वाला है। मोहम्मद आमिर ने याचिका में कहा कि फिल्म PPP, उसके नेताओं और समर्थकों के खिलाफ नफरत फैलाती है, उनका अपमान करने के साथ उकसाने का काम करती है। उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान दंड संहिता की धाराओं 499, 500, 502, 504, 505, 153-ए और 109 का हवाला दिया है।

याचिकाकर्ता ने यह भी बताया कि उन्होंने इसको लेकर पहले दरख्शां थाने के एसएचओ को लिखित शिकायत भी दी थी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया और न ही कोई कानूनी कार्रवाई की, जिसके बाद उन्हें अदालत का रूख करना पड़ा।

Advertisement

गल्फ देशों में बैन हुई ‘धुरंधर’

'धुरंधर' को लेकर पाकिस्तान में तो बवाल मचा ही है। साथ ही साथ इस पर गल्फ देशों में भी बैन लगा दिया गया। फिल्म को बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और यूएई में रिलीज की अनुमति नहीं मिली। बताया गया है कि इन देशों में फिल्म को ‘पाकिस्तान विरोधी’ माना है।

यह भी पढ़ें: Dhurandar: महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने भी देखी 'धुरंधर', फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लिख दी ये बड़ी बात
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 13 December 2025 at 20:11 IST