अपडेटेड 18 March 2024 at 13:26 IST

...तो क्या अपनी छवि सुधारने के लिए पाकिस्तान दाऊद इब्राहिम को मरवाना चाहता है?

चर्चाएं चल रही हैं कि कहीं पाकिस्तान दुनिया की नजरों में अपनी छवि को सुधारने के लिए दाऊद इब्राहिम को रास्ते से हटाना तो नहीं चाहता?

Dawood
दाऊद को मरवाना चाहता है पाक? | Image: ANI

Dawood Ibrahim News: भारत के मोस्ट वॉन्टेंड डॉन दाऊद इब्राहिम की खबरों ने इस वक्त काफी तूल पकड़ रखा है। दाऊद को लेकर दावा किया जा रहा है कि किसी अनजान शख्स ने डॉन को जहर दे दिया। वहीं, किसी रिपोर्ट्स में डॉन के जिंदा होने तो किसी में उसकी मौत का भी दावा किया जा रहा है। हालांकि किसी भी खबर की अबतक कोई पुष्टि नहीं हुई है।

खबर में आगे पढ़ें...

  • दाऊद को मारना चाहता है पाकिस्तान? 
  • क्या है इसके पीछे उसका मकसद?

इस बीच ये चर्चाएं भी चल रही हैं कि कहीं पाकिस्तान दुनिया की नजरों में अपनी छवि को सुधारने के लिए दाऊद इब्राहिम को रास्ते से हटाा तो नहीं चाहता?

पाक को छवि सुधारने की जरूरत

पाकिस्तान की छवि दुनियाभर में काफी खराब है। वह हमेशा से आतंकियों को पालता-पोसता और दुनियाभर में आतंक फैलाता आया है। इस कारण वह लंबे समय तक FATF की ग्रे लिस्ट में भी रहा, जिसकी वजह से उसे कर्ज मिलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।

अब भले ही पाकिस्तान FATF की लिस्ट से बाहर हो, लेकिन IMF से लेकर वर्ल्ड बैंक तक सभी का उस पर दबाव बना हुआ है। कर्ज के लिए पाकिस्तान को उनकी जरूरत भी है। ऐसे में पाकिस्तान को दुनिया के आगे अपनी छवि सुधारने के लिए दाऊद जैसे लोगों को रास्ते से हटाना चाहता हो। पाकिस्तान अपनी छवि को बदलने की कोशिश में दाऊद को एलीमिनेट करने की कोशिश कर सकता है।

Advertisement

...अगर मर भी गया दाऊद तो?

हालांकि अगर दाऊद पाकिस्तान में मरता है, तो उसकी मौत की खबर शायद कभी बाहर ना आए। पाकिस्तान की ओर से कभी ये स्वीकार नहीं किया गया कि उसने ही दाऊद को शरण दे रखी है। अगर दाऊद की मौत भी हो जाती है तो पाकिस्तान इसकी भनक भी नहीं लगने देगा और उसकी मौत एक राज ही रह जाएगी। वह ऐसी चीजें कभी बाहर नहीं आने देगा।

अब भी जब दाऊद को जहर देने से लेकर उसकी मौत की खबरें की इतनी चर्चाएं हो रही हैं, तब पाकिस्तान ने पूरे मुद्दे को लेकर चुप्पी साध रखी है। न ही उसने खबरों का खंडन किया और न ही इसकी पुष्टि की गई। हालांकि पाकिस्तान में कई घंटों तक इंटरनेट डाउन होने से लेकर कई ऐसे संकेत मिले, जिस दाऊद को जहर देने की खबरों को लेकर शक गहरा गया।

Advertisement

यह भी पढ़ें: कुछ तो गड़बड़ है... दाऊद को जहर देने की खबरों के बीच पाक सरकार की ये बातें कर रही हैं इशारा

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 19 December 2023 at 19:01 IST