अपडेटेड 12 October 2025 at 08:56 IST
दहशत में पाकिस्तान... तालिबान ने किया हमला तो पोस्ट छोड़कर भागे PAK सैनिक, 12 मारे गए; एक के साथ खिंचाई तस्वीर
Afghanistan Attack On Pakistan: अफगानिस्तान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह ख्वारिज्मी ने अफगान न्यूज को बताया कि आज रात, इस्लामिक अमीरात के सशस्त्र बलों ने पाकिस्तानी सेना द्वारा अफगान क्षेत्र में बार-बार किए गए उल्लंघन और हवाई हमलों के जवाब में डूरंड रेखा पर पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के ठिकानों पर सफल जवाबी कार्रवाई की।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Show Quick Read
Afghanistan Attack On Pakistan: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। गुरुवार की देर रात पाक ने काबुल पर हमला किया था। अब शनिवार को देर रात तालिबानी लड़ाके पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डुरंड लाइन पर कुर्रम जिले के गावी क्षेत्र में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सेना के बीच जोरदार झड़प हुई। अफगानी मीडिया के मुताबिक इस झड़प में पाकिस्तान के 12 सैनिक मारे गए हैं और 5 ने उनके सामने हथियार डाल दिए।
अफगानिस्तान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह ख्वारिज्मी ने अफगान न्यूज को बताया कि आज रात, इस्लामिक अमीरात के सशस्त्र बलों ने पाकिस्तानी सेना द्वारा अफगान क्षेत्र में बार-बार किए गए उल्लंघन और हवाई हमलों के जवाब में डूरंड रेखा पर पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के ठिकानों पर सफल जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आधी रात को समाप्त हो गई। अगर विरोधी पक्ष फिर से अफगानिस्तान के क्षेत्र का उल्लंघन करता है, तो सशस्त्र बल अपने क्षेत्र की रक्षा के लिए तैयार हैं और कड़ा जवाब देंगे।
तालिबान ने किया हमला तो भागे पाकिस्तानी सैनिक?
इस झड़प के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि जब तालिबान ने जवाबी कार्रवाई में हमला किया तो पाकिस्तानी सैनिक पोस्ट छोड़कर भाग गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सेना के जवान तालिबान के डर से अपनी सीमा चौकियां छोड़कर भाग गए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन ये खबर सही है या नहीं, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।
तालिबान के कब्जे में पाक सैनिक
एक और तस्वीर सामने आई है, जिसमें देख सकते हैं कि एक पाकिस्तानी सैनिक बुरी तरह से जख्मी है और तालिबानी उसे चारों तरफ से घेरे हुए हैं। अफगानिस्तानी मीडिया के मुताबिक इस झड़प में पाक के 5 सैनिकों ने हथियार डाल दिए और तालिबान ने उन्हें अपने कब्जे में कर लिया है।
Advertisement
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान से लिया बदला
टोलो न्यूज के मुताबिक, तालिबान ने उन चौकियों पर हमले किए हैं, जहां से उनकी सीमा में ड्रोन दागे गए थे। वहीं पाक सेना की मदद करने वाले प्रतिष्ठानों को भी निशाना बनाया गया है। अफगानिस्तान के कुनार, नंगरहार और नूरिस्तान प्रांतों से कई सीमा चौकियों पर गोलीबारी की गई थी। इस हमले का असर अफगान नागरिकों पर भी पड़ा जिन्हें घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा।
गौरतलब है कि पहले पाकिस्तान ने गुरुवार रात को अफगानिस्तान के काबुल और पक्तिका में एयर स्ट्राइक की थी। तभी तालिबान ने साफ कह दिया था कि ये उनके देश की संप्रभुता का उल्लंघन है और वह इसका बदला जरूर लेगा। इसी के चलते अफगानिस्तान की ओर से पाकिस्तानी चौकियों पर जवाबी हमला किया गया।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 12 October 2025 at 08:56 IST