अपडेटेड 10 February 2025 at 09:34 IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ दुनिया भर की सरकारों के शिखर सम्मेलन में शामिल होने यूएई जायेंगे

Pakistan PM Sharif: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ दुनिया भर की सरकारों के शिखर सम्मेलन में शामिल होने यूएई जायेंगे।

Shehbaz Sharif
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ | Image: PTI

Pakistan PM Sharif: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ दुबई में आयोजित हो रहे दुनिया भर की सरकारों के शिखर सम्मेलन (डब्ल्यूजीएस) में शामिल होने के लिए सोमवार को दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाएंगे। विदेश कार्यालय ने रविवार को यह जानकारी दी।

विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि उन्हें संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम द्वारा यात्रा के लिए आमंत्रित किया गया है।

इसमें कहा गया है, ‘‘शिखर सम्मेलन में बड़ी संख्या में राष्ट्राध्यक्ष/शासन प्रमुख, वैश्विक नीति निर्माता और निजी क्षेत्र की अग्रणी हस्तियां शासन, नवाचार और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के भविष्य पर चर्चा करने के लिए एकत्र होंगी।’’

बयान के अनुसार प्रधानमंत्री के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी जाएगा जिसमें उपप्रधानमंत्री/विदेश मंत्री इशाक डार और मंत्रिमंडल के अन्य प्रमुख सदस्य शामिल होंगे, जो संयुक्त अरब अमीरात और अन्य वैश्विक साझेदारों के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने के लिए पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Advertisement

संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तानी प्रवासी समुदाय, जो दुनियाभर में दूसरा सबसे बड़ा पाकिस्तानी प्रवासी समुदाय है, दोनों देशों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और साथ ही दोनों देशों के बीच एक सेतु का काम भी कर रहा है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: जेना ने प्रधानमंत्री से ओडिशा के जिलों को नये रेलवे डिवीजन में शामिल करने का किया आग्रह

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 10 February 2025 at 09:34 IST