sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड June 22nd 2024, 22:53 IST

Pakistan: पाक PM शहबाज शरीफ ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का किया आह्वान

पाकिस्तान में तालिबान प्रायोजित आतंकियों के पैर जमाने के बीच प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को कहा कि आतंकवाद से लड़ना सभी संस्थाओं की सामूहिक जिम्मेदारी है।

Shahbaz Sharif
शहबाज शरीफ | Image: AP

Pakistan News: पाकिस्तान में तालिबान प्रायोजित आतंकियों के पैर जमाने के बीच प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को कहा कि आतंकवाद से लड़ना सभी संस्थाओं की सामूहिक जिम्मेदारी है। राष्ट्रीय कार्ययोजना (एनएपी) की शीर्ष समिति की बैठक को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा कि प्रांतों को भी देश में आतंकवाद से निपटने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

यह शीर्ष समिति देश से आतंकवाद को खत्म करने के उपायों के कार्यान्वयन की देखरेख करने वाली सर्वोच्च संस्था है। शरीफ ने कहा, ‘‘आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई हमारा सामूहिक कर्तव्य और देश की सभी संस्थाओं का प्राथमिक दायित्व है। यह आपके और मेरे बारे में नहीं, बल्कि हमारे बारे में है। हमें इसे साथ मिलकर खत्म करना होगा।’’

सोलह दिसंबर, 2014 को पेशावर स्कूल हमले के मद्देनजर आतंकवाद को खत्म करने के लिए 20 सूत्री एनएपी एजेंडा सरकार द्वारा अपनाया गया था और विपक्षी दलों द्वारा अनुमोदित किया गया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान पिछले ढाई दशकों से आतंकवाद का सामना कर रहा है और अपराध, मादक पदार्थ, तस्करी, उग्रवाद और धार्मिक आतंकवाद की संलिप्तता के कारण इससे निपटना जटिल हो गया है।

शीर्ष समिति की बैठक ऐसे समय में हुई जब पाकिस्तान ने हाल के वर्षों में आतंकवादी कृत्यों में बढ़ोतरी का सामना किया है। अनुसंधान एवं सुरक्षा अध्ययन केंद्र द्वारा जारी एक वार्षिक सुरक्षा रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में 2023 के दौरान 789 आतंकवादी हमलों और आतंक-रोधी अभियानों में 1,524 मौतें हुईं और 1,463 लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें… दर्जनों राउंड फायरिंग से दहल उठा पटना, जमीन विवाद को लेकर गरमाया मामला

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

पब्लिश्ड June 22nd 2024, 22:53 IST