अपडेटेड 17 August 2025 at 13:55 IST

ब्रह्मोस की मार के 3 महीने बाद भी रहीम यार खान एयरपोर्ट बंद, कहा जाता है पाकिस्तान वायुसेना की लाइफ लाइन

Rahim Yar Khan Airbase का अब तक चालू नहीं होना, पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका है। ये पाकिस्तान के झूठे चेहरे को भी बेनकाब कर रहा है और असीम मुनीर के मुंह पर भी तमाचा है।

Gangsters terror increasing in Gurugram famous faces are on target after Rahul Fazilpuria firing at Elvish Yadav house (2)
ब्रह्मोस की मार के 3 महीने बाद भी रहीम यार खान एयरपोर्ट बंद | Image: ANI

Operation Sindoor में हुए नुकसान की मरम्मत पाकिस्तान में अभी तक नहीं हो पाई है। 3 महीने बाद भी भारत की ब्रह्मोस स्ट्राइक का असर बरकरार है। पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस (Rahim Yar Khan Airbase) अब भी बंद पड़ा हुआ है। भारत ने ऐसे मारा कि एयरबेस का रनवे अब तक लड़ाकू विमानों की उड़ानों के लिए तैयार नहीं है और 22 अगस्त तक बंद रहेगा।

ब्रह्मोस मिसाइल हमले के 3 महीने बाद भी पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस पूरी तरह तबाह है, वहां मरम्मत का काम जारी है। पाकिस्तान ने इस एयरपोर्ट को बनाने के लिए फिर से NOTAM जारी किया है। यानी भारत ने इस एयरबेस को निशाना बनाकर पाकिस्तान की ऐसी कमर तोड़ी है कि उसे भारत के खिलाफ खड़ा होने के लिए 100 बार सोचना होगा। ऑपरेशन सिंदूर का नाम पाकिस्तान जब भी सुनेगा, उसकी रातों की नींद उड़ जाएगी।

ऑपरेशन सिंदूर में 11 सैन्य अड्डे तबाह

आतंकवाद पर भारत के करारे प्रहार से पाकिस्तान की सेना और वहां पल रहे आतंकियों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई थी। भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस को ब्रह्मोस मिसाइलों से तबाह किया था।

  1. रहीम यार खान एयरबेस
  2. मुरीद चकवाल एयरबेस
  3. रफीकी एयरबेस
  4. नूर खान एयरबेस
  5. सुक्कूर एयरबेस
  6. चूनियान एयरबेस
  7. सियालकोट एयरबेस
  8. सरगोधा एयरबेस
  9. जैकबाबाद एयरबेस
  10. पसरूर रडार साइट
  11. स्कार्दू एयरबेस

भारत ने पाकिस्तान को जो सबक सिखाया है उससे पाकिस्तान आज भी कराह रहा है। पाकिस्तान का रहीम यार खान नूर एयरपोर्ट आज भी मरम्मत की राह देख रहा है। यहां पिछले तीन महीने से एयरबेस के मरम्मत का काम जारी है, जो अब तक पूरा नहीं हो पाया है। ऑपरेशन सिंदूर से मिले जख्म अभी तक भर नहीं पाए हैं। एयरबेस पर मौजूद गड्ढों की जहां, सैटेलाइट तस्वीरें गवाही दे रही है। तो रनवे चालू होने को लेकर बार-बार दी जा रही नई तारीख इस बात का सबूत है कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की कमर टूट गई।

Advertisement
(PC-ANI)
(PC-ANI)


ये तस्वीरें भारतीय सेना के शौर्य की गवाही दे रही हैं। जरा सोचिए, अगर मई महीने का युद्ध थोड़े दिन और चल जाता तो भारतीय वायुसेना, पाकिस्तान का क्या हाल कर देती? कुछ दिन और युद्ध चलता तो शायद ही पाकिस्तान का एक भी एयरबेस अभी तक ऑपरेशनल हो पाता।

पाकिस्तान वायुसेना की ‘लाइफ लाइन’

रहीम यार खान एयरबेस को शेख जायेद इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी कहा जाता है, वो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के दक्षिणी इलाके में मौजूद स्ट्रैटजिक एयरबेस है। ये सिविल और मिलिट्री एयरबेस दोनों है। एयरबेस, रहीम यार खान जिले से करीब 5-7 किलोमीटर दूर है। रहीम यार खान एयरबेस की लोकेशन भारत की सीमा से 100-120 किलोमीटर और अरब सागर, दोनों के नजदीक है। इसी वजह से पाकिस्तान एयरफोर्स के लिए ये एयरबेस लॉजिस्टिक्स सप्लाई चेन बनाए रखने और फॉरवर्ड ऑपरेशन के लिए काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। यह बेस VIP मूवमेंट और सैन्य लॉजिस्टिक अभियानों का मुख्य केंद्र है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: नेताजी के अंतिम संस्कार के लिए बेटी ने भारत सरकार से कर दी बड़ी मांग, बताया सुभाष चंद्र बोस को किस चीज से लगता था सबसे ज्यादा डर

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 17 August 2025 at 13:55 IST