अपडेटेड 16 July 2024 at 12:25 IST
बदहाल पाकिस्तान में महंगाई से 'त्राहिमाम', फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम; कीमत जान हो जाएंगे हैरान
पाकिस्तान में एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा कर दिया गया है, जो आम जनता की जेब पर भारी असर डालेगा।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Petrol Diesel Price in Pakitan: कंगाली के दौर से गुजर रही पाकिस्तान की जनता को एक और झटका लगा है। बिजली की दरों में बढ़ोतरी के बाद अब पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं। ऐसे में बदहाल पाकिस्तान ने आम लोगों की जेब पर एक और बोझ बढ़ा दिया है।
पाकिस्तान में 16 तारीख से पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा कर दिया गया है। पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने पेट्रोल के दामों में 9.99 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। अब पेट्रोल के दाम बढ़कर 275.60 रुपये हो गए हैं। वहीं डीजल के दाम 6.18 रुपये बढ़ाए गए हैं,जिसके बाद डीजल प्रति लीटर 283.63 रुपये हो गया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार पेट्रोल-डीजल के दाम 300 रुपये प्रति लीटर के करीब तक पहुंच गया है।
करीब 14 दिन पहले भी बढ़े थे दाम
इससे पहले जुलाई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया गया था। करीब 14 दिन पहले ही 1 जुलाई को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 7 और 9 रुपए की उछाल देखने को मिली थी।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय की जारी अधिसूचना के आधार पर अपनी एक रिपोर्ट में जानकारी दी थी कि पेट्रोल की कीमतों में 7.45 रुपये और और हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमतों में 9.56 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, वित्त विधेयक 2024 में पेट्रोलियम टैक्स की अधिकतम सीमा 80 रुपये प्रति लीटर तक की प्रस्तावित की गई है। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले दिनों में टैक्स में वृ्द्धि देखने को मिलेगी। ऐसे में इसका प्रभाव पेट्रोल की कीमतों पर पड़ सकता है।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 16 July 2024 at 12:24 IST