अपडेटेड 21 February 2024 at 13:25 IST
Pakistan: इमरान खान की बहन ने पाक अदालत में दायर की याचिका, बुशरा बीबी के मेडिकल टेस्ट की अपील
Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन ने बुशरा बीबी के मेडिकल परीक्षण के लिए अदालत में याचिका दायर की है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read
Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर खान की पत्नी बुशरा बीबी का मेडिकल परीक्षण कराए जाने की अपील की है। बुशरा बीबी को उनके पति के घर में कैद रखा गया है जबकि इमरान रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं।
खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया है कि बुशरा बीबी को "एक सप्ताह पहले रसायन युक्त भोजन दिया गया था, जिससे उनके गले और पेट में जलन महसूस हो रही है।’’
जेल में बंद इमरान खान की पार्टी ने सोमवार को दावा किया कि 49 वर्षीय बुशरा बीबी "अस्वस्थ हैं और वह खाना नहीं खा पा रही हैं।" पार्टी ने यह भी कहा कि अधिकारी उन्हें उपचार मुहैया नहीं करा रहे हैं।
खान की बहन उज्मा खान ने अदालत में याचिका दायर कर अनुरोध किया कि शौकत खानम मेमोरियल अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ असीम यूसुफ को जेल के डॉक्टर की उपस्थिति में बुशरा बीबी की मेडिकल जांच करने की अनुमति दी जाए।
Advertisement
शौकत खानम मेमोरियल अस्पताल इमरान खान द्वारा स्थापित एक धर्मार्थ संगठन द्वारा चलाया जाता है। पार्टी ने अदालत में दायर याचिका की तस्वीरें भी साझा कीं। पिछले हफ्ते इमरान की पार्टी ने बुशरा बीबी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताते हुए दावा किया था कि उनकी जान को ''गंभीर खतरा'' है।
पिछले महीने, तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में जवाबदेही अदालत द्वारा दंपति को 14 साल जेल की सजा सुनाए जाने के बाद से बुशरा बीबी जेल में हैं।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 21 February 2024 at 13:18 IST