अपडेटेड 26 April 2025 at 22:35 IST

'जेब में नहीं दाने, अम्मा चली भुनाने', कंगाल 'आतंकिस्तान' के गृह मंत्री मोहसिन नकवी का बयान, कहा- हम युद्ध के लिए तैयार...

Pakistan News : पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने भारत को धमकी दी है। उन्होंने कहा- 'अगर कोई भी कदम उठाया गया, तो पाकिस्तान युद्ध के लिए तैयार है।'

Pakistan Home Minister Mohsin Naqvi threatens India with war indus water treaty
पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी | Image: AP

पाकिस्तान कंगाली की दहलीज पर खड़ा है, हर पाकिस्तानी सिर से लेकर पांव तक कर्ज में डूबा है। पाकिस्तान की धरती पर हर बच्चा अपने सिर पर लाखों रुयये का कर्ज लेकर पैदा होता है। जिस देश के पास अपनी आवाम का पेट भरने के लिए राशन नहीं है, जो देश अपने कर्ज की किस्त चुकाने के लिए के लिए नया लोन लेता है और दुनिया के तमाम देशों के आगे कटोरा लेकर घूमता है। उस कंगाल पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी भारत को गीदड़भभकी दे रहे हैं।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष 26 लोगों की निर्मम हत्या के बाद भारत ने कई सख्त कदम उठाए हैं। सिंधु जल संधि को स्थगित करने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। क्योंकि उसे इस बात अंदाजा है कि अगर भारत ने पानी रोका, तो पाकिस्तान में खाने के बाद पानी के भी लाले पड़ जाएंगे। पाकिस्तान ऐसा बिलबिलाया हुआ है कि लगातार गीदड़भभकियां दे रहा है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी के बाद पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने भारत को धमकी दी है। उन्होंने कहा-

“भारत इस ऐतिहासिक समझौते सिंधु जल संधि को एकतरफा तौर पर खत्म नहीं कर सकता, क्योंकि इस संधि का गारंटर वर्ल्ड बैंक है। अगर भारत ने कोई भी कदम उठाया गया, तो पाकिस्तान युद्ध के लिए तैयार है।”

'नदियों में बहेगा खून'

इससे पहले पाकिस्तान की तरफ से पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने भारत को धमकी दी थी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि स्थगित करने के भारत के फैसले पर बिलावल भुट्टो-जरदारी ने कहा था कि अगर पानी रोका गया तो नदियों में खून बहेगा। भुट्टो के इस बयान पर भारत के केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने कहा कि हम ऐसी धमकियों से डरते नहीं हैं।

फुल एक्शन में भारतीय सेना

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना फुल एक्शन में है और केंद्र सरकार के ऑर्डर का इंतजार है। सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर से लौटने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे। खबर है कि सेना प्रमुख ने रक्षा मंत्री को जम्मू-कश्मीर की ताजा स्थिति से अवगत कराया और सेना तैयारियों पर भी ब्रीफ किया है। CCS की बैठक के फौरन बाद सेना प्रमुख जम्मू-कश्मीर गए थे। जम्मू-कश्मीर से दो दिन बाद लौटे सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी को रक्षा मंत्री ने पूरी तरह तैयार रहने को कहा है।

Advertisement

दूसरी तरफ भारत ने कुटनीतिक किलेबंदी भी शुरू की हुई है। पीएम मोदी ने आतंकी हमले के बाद कई देशों के प्रमुखों से फोन पर बात की है। खबर है कि प्रधानमंत्री ने 13 देशों के प्रमुखों से बात कर हमले में पाकिस्तान के हाथ की पूरी जानकारी दी है। इसके अलावा दिल्ली में 30 देश के राजनयिकों से मीटिंग कर भारत ने पहलगाम हमले की पूरी जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में लगी वॉटर इमरजेंसी! मस्जिदों से हो रहे ऐलान, झेलम नदी में बाढ़ से दहशत में आए लोग

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 26 April 2025 at 22:35 IST