अपडेटेड 10 December 2024 at 23:57 IST

पाकिस्तान: अभिनेत्री नरगिस को बदनाम करने के मामले में नौ पत्रकारों और ब्लॉगर के खिलाफ FIR दर्ज

पाकिस्तान की FIA की साइबर अपराध शाखा ने सोशल मीडिया मंच पर अभिनेत्री नरगिस को बदनाम करने के आरोप में नौ पत्रकारों और ब्लॉगर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है।

Pakistan's Internet Down?
पाकिस्तान | Image: Pixabay

पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) की साइबर अपराध शाखा ने सोशल मीडिया मंच पर अभिनेत्री नरगिस को बदनाम करने के आरोप में नौ पत्रकारों और ब्लॉगर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

एफआईए ने दो नृत्यांगनाओं -मरियम अली हुसैन और निगार चौधरी- के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 500, 109 के साथ पठित इलेक्ट्रॉनिक अपराध निवारण अधिनियम (पीईसीए) की धारा 11, 20, 21(डी), 24 के तहत मामला दर्ज किया है।

एफआईए ने जिन पत्रकारों और ब्लॉगर पर मामला दर्ज किया है उनमें सलमान कुरैशी, जवाद शाह, शिराज निसार, जुनैरा महम, आबिदा उस्मानी, माहरीन सिब्तैन, बिलाल जफर, आतिफ मलिक और शकील जाहिद शामिल हैं।

गजाला इद्रीस उर्फ ​​नरगिस (50) ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उपरोक्त लोगों ने उनकी छवि खराब करने, उन्हें बदनाम करने तथा उनकी गरिमा को भंग करने के उद्देश्य से एक अभियान चलाया।

Advertisement

नरगिस हाल में तब चर्चा में आई थीं जब उनके पति और पेशे से पुलिस निरीक्षक माजिद बशीर ने लाहौर स्थित अपने आवास में उन्हें कथित यातनाएं दीं थी।

नर्गिस ने दावा किया कि था कि संपत्ति पति के नाम करने से इनकार करने पर उन्हें यातनाएं दी गईं।

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 10 December 2024 at 23:57 IST