अपडेटेड 9 October 2024 at 16:52 IST

खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा में जमकर चले लात-घूसे, जूतमपैजार का VIDEO हुआ वायरल, पाकिस्तान फिर ट्रोल

दुनियाभर में अपनी इंटरनेशनल बेइज्जती कराने वाले पाकिस्तान में लोकतंत्र के मंदिर में ऐसी हरकतें कोई बड़ी बात नहीं हैं।

Khyber Pakhtunkhwa assembly video viral
Khyber Pakhtunkhwa assembly video viral | Image: X

PAKISTAN: संसद और विधान सभाएं यूं को देश और प्रदेश की जनता के हितों की चर्चाओं और रक्षा के लिए होती है, लेकिन क्या हो जब वही लोकतंत्र के मंदिर कहे जाने वाली संस्थाएं कुश्ती का अखाड़ा बन जाएं और माननीय पहलवान। ये बात हम यूं ही नहीं कह रहे हैं, दरअसल, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा से एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा (Khyber Pakhtunkhwa Assembly) में उस समय बवाल मच गया जब विधायकों और समर्थकों के बीच जमकर लात घूंसे चले।

हुआ कुछ यूं कि इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी पीटीआई के एक विधायक ने कैबिनेट मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा दिए जिसे मंत्री के समर्थक बर्दाश्त नहीं कर सके और लड़ाई शुरु हो गई। देखते ही देखते विधानसभा कुश्ती के मैदान में बदल गया। एक दूसरे के ऊपर जमकर लात-घूंसे बरसने लगे। विधानसभा में इस दंगल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।

कुश्ती के मैदान में तब्दील हो गई विधानसभा

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे विधानसभा अचानक कुश्ती के मैदान में तब्दील हो जाती है। देखते ही देखते विधायक और उनसे समर्थक एक-दूसरे पर टूट पड़ते हैं। एक समर्थक को इतना गुस्सा हो जाता है कि वह हवा में उड़ता हुआ दूसरे विधायक को मारने के लिए आता है। मसला सिर्फ इतना ही होता कि एक विधायक के समर्थक दूसरे विधायक के समर्थक से भिड़ गए, यहां तो माननीय भी मैदान में उतर गए एक दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने लगे।

बहरहाल, दुनियाभर में अपनी इंटरनेशनल बेइज्जती कराने वाले पाकिस्तान ( Pakistan ) में लोकतंत्र के मंदिर में ऐसी हरकतें कोई बड़ी बात नहीं हैं। जहां चुनी हुई सरकारों को बंदूक की नोक के दम पर वहां के फौजी अपने बूटों तले रौंद देते हों ऐसे पाकिस्तान से इस तरह के वीडियो सामने आना तो आम बात है। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में सरकार गठन को लेकर बड़ा अपडेट, अब दशहरे के बाद होगा शपथ ग्रहण
 

Advertisement

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 9 October 2024 at 16:52 IST