अपडेटेड 12 May 2024 at 15:44 IST

पाकिस्तान का फवाद चौधरी अब केजरीवाल के लिए लुटा रहा प्यार, अंतरिम जमानत पर कर दिया खुशी का इजहार

Pakistan on Kejriwal: पाकिस्तान के फवाद चौधरी ने अब राहुल गांधी के बाद अरविंद केजरीवाल को लेकर टिप्पणी की है।

Fawad Chaudhry
पाकिस्तान के पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी | Image: Facebook/File

Pakistan on Kejriwal: पाकिस्तान के फवाद चौधरी ने एक बार फिर भारत के मामले में घुसने की कोशिश की है। फवाद चौधरी ने राहुल गांधी के बाद अब अरविंद केजरीवाल के मामले में मोदी सरकार को घेरा है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के इमरान सरकार का पूर्व मंत्री फवाद लगातार भारत के मामले में घुसने की कोशिश कर रहा है और भारत के विपक्षी नेताओं के खिलाफ बढ़-चढ़कर प्यार बरसा रहा है।

अब फवाद चौधरी ने क्या कहा?

फवाद चौधरी ने अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत को लेकर पोस्ट किया है। उसने पाकिस्तानी अखबार डॉन के एक आर्टिकल को कोट करते हुए लिखा- 'मोदी जी एक और लड़ाई हार गए। केजरीवाल रिलीज हो गए। उदारवादी भारत के लिए अच्छी खबर।'

इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने भारत के चुनाव में लोगों से राहुल गांधी, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल को वोट देने की अपील की है। सोशल मीडिया पर फवाद चौधरी ने एक पोस्ट में लिखा- 'अगर मोदी जी और बीजेपी मेरे एक ट्वीट से इतने परेशान हो सकते हैं तो कल्पना करें कि मुस्लिम, ईसाई, सिख और प्रबुद्ध और प्रगतिशील हिंदू मिलकर क्या कर सकते हैं? इन वर्गों को विभाजन और नफरत की कहानी को हराने के लिए एकजुट होना चाहिए, जो भी मोदी के खतरे को रोक सकता है, उसका समर्थन करें, चाहे वो राहुल हों या मुमता बनर्जी या केजरीवाल। उसे अपना समर्थन दें जो सुरक्षित क्षेत्र और शांति के लिए मोदी के खिलाफ जीत सकता है। नफरत फैलाने वाली बीजेपी को हराएं।'

कौन हैं फवाद चौधरी?

अहम बात ये है कि फवाद चौधरी पाकिस्तान के वो नेता हैं, जो अपने सुप्रीम लीडर को जेल से छुड़ा भी नहीं पाया। इमरान खान कई महीनों से जेल के भीतर हैं। पाकिस्तान की इमरान सरकार में फवाद चौधरी मंत्री रहा था। अब पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी की भारत विरोधी सोच और रणनीति को इससे भी समझा जा सकता है कि जब भारत का चंद्रयान 2 मिशन असफल रहा था, पूरा देश एक गमगीन जैसे माहौल में था, उस समय फवाद चौधरी सोशल मीडिया पर भारत का मजाक उड़ा रहा था। वही फवाद चौधरी अब भारत के चुनाव में विपक्ष को समर्थन देने के लिए खड़ा हुआ है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः UP 4 जून के बाद से होगा माफिया मुक्त, CM योगी ने बताया प्लान; कट-ऑफ तारीख देगी सरकार

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 12 May 2024 at 15:44 IST