अपडेटेड 20 March 2024 at 11:41 IST
बेनजीर भुट्टो की बेटी आसिफा का सियासी सफर शुरू, पिता आसिफ अली जरदारी की छोड़ी हुई सीट से भरा नामांकन
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और वर्तमान राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बेटी आसिफा भुट्टो जरदारी ने राजनीतिक सफर की शुरुआत कर दी है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और वर्तमान राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की सबसे छोटी बेटी आसिफा भुट्टो जरदारी जल्द ही सियासी पिच पर प्रदर्शन के लिए उतरने वाली हैं। बता दें, आसिफा भुट्टो ने अपने पिता आसिफ जरदारी की छोड़ी हुई नेशनल असेंबली सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है।
आसिफा भुट्टो जरदारी ने इसके साथ ही अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत कर ली है। उन्होंने 17 मार्च, रविवार को सिंध प्रांत में NA-207 निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। पीपीपी की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, "बीबी आसिफा भुट्टो जरदारी ने NA-207 उपचुनाव के लिए अपना नामांकन फॉर्म जमा कर दिया है। बीबी आसिफा भुट्टो जरदारी नवाबशाह में रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय पहुंचीं और नामांकन फॉर्म जमा किया।"
पिता की सीट से बेटी आसिफा ने शुरू किया सियासी सफर
बता दें, आसिफा भुट्टो जरदारी ने जिस सीट से नामांकन दर्ज कराई है, वो NA-207 सीट उनके पिता आसिफ अली जरदारी ने जीती थी। हालांकि, राष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने इस सीट से अपना नामांकन वापस ले लिया। आसिफा राजनीति रंग में पहले से ही रंगी हुई हैं। दरअसल, उनकी माता, पिता और फिर भाई तीनों ही राजनीतिक पिच पर बल्ला घुमा चुके हैं। आसिफा की माता बेनजीर भुट्टो पाकिस्तान की पहली और अब तक की इकलौती महिला प्रधानमंत्री थीं। बेनजीर भुट्टो की हत्या के बाद किसी दूसरी महिला को गद्दी संभालने का मौका नहीं मिला।
2007 में हुई थी बेनजीर भुट्टो की हत्या
पाकिस्तान की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो जरदारी की 2007 में रावलपिंडी में एक बम विस्फोट और आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गई थी। उनके भाई, बिलावल, पहले पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) सरकार में पाकिस्तान के विदेश मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं, जो अप्रैल 2022 में इमरान खान के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद बनी थी।
Advertisement
पाकिस्तान की फर्स्ट लेडी बन सकती हैं आसिफा
पाकिस्तानी मीडिया एआरवाई न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि राष्ट्रपति जरदारी आसिफा भुट्टो को देश की फर्स्ट लेडी नियुक्त करेंगे। विशेष रूप से, यह पहली बार होगा कि एक बेटी फर्स्ट लेडी के रूप में काम करेगी, यह पद पारंपरिक रूप से राष्ट्रपति की पत्नी को दिया जाता है।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 20 March 2024 at 08:21 IST