अपडेटेड 10 February 2024 at 19:23 IST
Pakistan Elections : स्वतंत्र पर्यवेक्षक संस्था ने चुनाव प्रक्रिया के स्याह पहलुओं को उजागर किया
पाकिस्तान चुनावों की निगरानी करने वाली एक स्वतंत्र संस्था ने हाल में संपन्न हुए आम चुनावों से संबंधित स्याह पहलुओं पर प्रकाश डाला।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Pakistan Elections : पाकिस्तान चुनावों की निगरानी करने वाली एक स्वतंत्र संस्था ने हाल में संपन्न हुए आम चुनावों से संबंधित स्याह पहलुओं पर प्रकाश डाला, जिनमें 29 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर पर्यवेक्षकों को फॉर्म 45 प्रदान करने में पीठासीन अधिकारियों की विफलता का भी उल्लेख है।
‘फॉर्म 45’ को आमतौर पर ‘गणना का परिणाम’ फॉर्म के रूप में जाना जाता है। यह फॉर्म पाकिस्तानी चुनावी प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड है जिसका उद्देश्य किसी विशेष मतदान स्थल पर मतदान प्रक्रिया के परिणामों का दस्तावेजीकरण और खुलासा करके जवाबदेही को बनाए रखना है।
‘फ्री एंड फेयर इलेक्शन नेटवर्क’ (एफएएफईएन) की प्रवक्ता मसर्रत कादिम ने संवाददाता सम्मेलन में चुनाव पर प्रारंभिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, ‘‘29 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर आवश्यकतानुसार फॉर्म 45 की प्रतियां प्रदर्शित करने में विफलता एक बड़ी गलती थी।’’
इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं को स्थगित रखने की आलोचना की
Advertisement
कादिम ने चुनाव परिणाम जारी करने में देरी और चुनाव के दिन इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं को स्थगित रखे जाने की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि चुनाव के बारे में शिकायतों का समाधान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग को उम्मीदवारों की शिकायतों का तुरंत समाधान करना चाहिए क्योंकि चुनावी विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए समय पर समाधान महत्वपूर्ण है।’’
कादिम ने बताया कि मतदान 48 प्रतिशत रहा। उन्होंने कहा, ‘‘इन चुनौतियों के बावजूद, आठ फरवरी के चुनावों में पांच करोड़ से अधिक मतदाताओं ने भाग लिया’’।
Advertisement
फॉर्म 45 देने में विफल रहे पीठासीन अधिकारी
उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव मतदान केंद्रों के स्तर पर पारदर्शी थे, लेकिन उन्होंने निर्वाचन अधिकारियों (आरओ) द्वारा परिणामों को संकलित करने के चरण में निष्पक्षता के बारे में संदेह व्यक्त किया। एफएएफईएन ने देशभर में 5,664 पर्यवेक्षकों को तैनात किया था और उनके निष्कर्षों के आधार पर रिपोर्ट दी थी कि पीठासीन अधिकारी 29 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर पर्यवेक्षकों को फॉर्म 45 प्रदान करने में विफल रहे। उन्होंने यह भी कहा कि 25 निर्वाचन क्षेत्रों में अस्वीकृत वोटों का अंतर जीत के अंतर से अधिक था।
पाकिस्तान में आम चुनाव बृहस्पतिवार को हुए थे और इसके तुरंत बाद मतगणना शुरू हुई थी। उम्मीद थी कि मतगणना के परिणाम शुक्रवार सुबह तक उपलब्ध हो जाएंगे लेकिन परिणाम की घोषणा में देरी के बाद मतों में हेर-फेर किए जाने की आशंका को बल मिला।
253 सीट पर मतगणना की प्रक्रिया पूरी
पाकिस्तान निर्वाचन आयोग के अनुसार, नेशनल असेंबली की 265 सीट पर हुए चुनाव में से 253 सीट पर मतगणना की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और निर्दलीय उम्मीदवारों ने सर्वाधिक 99 सीट जीती हैं। इनमें से अधिकतर उम्मीदवार पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ‘तहरीक-ए-इंसाफ’ (पीटीआई) द्वारा समर्थित हैं।
(PTI की इस खबर में सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है)
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 10 February 2024 at 19:23 IST