अपडेटेड 31 January 2024 at 10:33 IST
पाकिस्तान में नोटबंदी! इकोनॉमी बचाने के लिए जारी होगी नई करेंसी, पुराने नोटों का क्या होगा?
पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने नए मुद्रा नोट पेश करने की घोषणा की है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने कहा कि नई करेंसी एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स के साथ जारी की जाएगी।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Pakistan Demonetisation: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में खाने के लाले पड़े हैं। पाकिस्तान पर आवाम की सुख सुविधाओं के लिए पैसा तक नहीं है। ऐसे में नकली करेंसी ने पाकिस्तान का और दम निकाल दिया है। तमाम हालातों के बीच अब पाकिस्तान नकली करेंसी की समस्या से निपटने के लिए अपनी नई करेंसी छापने जा रहा है। फिलहाल पाकिस्तान में इसे एक तरीके से नोटबंदी कहा जा रहा है।
पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने नए मुद्रा नोट पेश करने की घोषणा की है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की तरफ से कहा गया है कि नई करेंसी एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स के साथ जारी की जाएगी। हालांकि पाकिस्तान की तरफ से ये स्पष्ट नहीं किया गया है कि पुराने नोट चलते रहेंगे या बंद होंगे।
गवर्नर जमील अहमद ने बताया- क्यों नोटबंदी
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के गवर्नर जमील अहमद ने बताया कि नए नोट सुरक्षा की अंतरराष्ट्रीय स्तर की उन्नत तकनीक से लैस होंगे। पाकिस्तानी करेंसी को आधुनिक बनाने के लिए इसमें खास सिक्योरिटी नंबर और डिजाइन का इस्तेमाल होगा। गवर्नर जमील अहमद कहते हैं कि ये बदलाव धीरे-धीरे किया जाएगा, ताकि पाकिस्तान में सार्वजनिक स्तर पर कोई समस्या ना खड़ी हो।
यह भी पढ़ें: 'चाहे गाली दो या डराओ मैं अयोध्या...' Ram Mandir पर पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया का बड़ा बयान
Advertisement
कई एक्सपर्ट्स ने जताई हैरानी
नकली करेंसी की समस्या से निपटने के लिए नए नोट जारी करने की घोषणा से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। पाकिस्तान के कुछ फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स भी हैरान हैं और उन्होंने सवाल उठाएं हैं कि क्या इसके साथ ही नकली नोट की समस्या, कालेधन से निपटा जा सकता है। उन्होंने सवाल किया कि क्या 5 हजार रुपये या उससे ऊपर के नोट का डिमोनेटाइजेशन किया जा सकता है।
कुछ एक्सपर्स फैसले को बता रहे सही
हालांकि कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि नए करेंसी नोटों के आने से ना केवल प्रचलन में विश्वसनीयता बढ़ेगी, बल्कि व्यवसायों में भी विश्वास पैदा होगा। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था नकदी की कमी से जूझ रही है और ये कालेधन के अवैध इस्तेमाल से काफी प्रभावित है।
Advertisement
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 31 January 2024 at 10:21 IST