अपडेटेड 21 January 2026 at 13:00 IST
पाकिस्तान का मतलब 'बेइज्जती'! रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने जिस पिज्जा हट का किया उद्घाटन वो निकाला फर्जी; कंपनी ने भी बयान जारी कर धो डाला
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ इन दिनों एक अजीबो गरीब विवाद में घिर गए हैं। सियालकोट में एक नए पिज्जा हट आउटलेट का उद्घाटन कर उन्होंने अपनी ही नहीं पूरे पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती करा दी।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। अपनी हरकतों की वजह से उन्होंने खुद की ही नहीं पूरे पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती करा दी है। मामला सियालकोट में एक नए पिज्जा हट (Pizza Hut) आउटलेट के उद्घाटन से जुड़ा है। ख्वाजा आसिफ के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। कहानी में ट्विस्ट तब आया जब खुद असली कंपनी ने इस आउटलेट को फर्जी करार दे दिया। आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ इन दिनों एक अजीबो गरीब विवाद में घिर गए हैं। ख्वाजा आसिफ ने सियालकोट में 'पिज्जा हट' के एक नए आउटलेट का उद्घाटन किया। जब इसके फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो कंपनी (Pizza Hut) की भी नजर भी इस पर बड़ी। इसके बाद कंपनी ने इसे फर्जी करार देते हुए सफाई जारी की। इसके बाद से ख्वाजा आसिफ की सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग हो रही है।
ख्वाजा आसिफ पिज्जा हट के फर्जी आउटलेट का उद्घाटन कर हुए ट्रोल
मंगलवार को सियालकोट कैंटोनमेंट में एक चमचमाते 'पिज्जा हट' आउटलेट का भव्य उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि के तौर पर रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने फीता काटा, फूलों की मालाएं लीं और तस्वीरें खिंचवाईं। आयोजन में तालियां बजीं और स्थानीय लोगों में उत्साह था कि अब उनके शहर में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का पिज्जा उपलब्ध होगा। लेकिन उद्घाटन के कुछ ही घंटों बाद ट्विस्ट आया।
पिज्जा हट ने बयान कर बताया सच्चाई
पिज्जा हट पाकिस्तान ने आधिकारिक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि सियालकोट कैंट में खुला यह आउटलेट पूरी तरह अनधिकृत और फर्जी है। कंपनी ने कहा, "यह आउटलेट पिज्जा हट के नाम और ब्रांडिंग का गलत इस्तेमाल कर रहा है। इसमें हमारी मूल रेसिपी, क्वालिटी स्टैंडर्ड्स, फूड सेफ्टी या ऑपरेशनल मानक नहीं अपनाए जा रहे हैं। हमने इसके खिलाफ संबंधित अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।"
Advertisement
सोशल मीडिया पर मीम्स की लगी बाढ़
कंपनी ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि पाकिस्तान में उनके कुल केवल 16 असली आउटलेट हैं, जिनमें 14 लाहौर में और 2 इस्लामाबाद में। सियालकोट वाला आउटलेट इनमें शामिल नहीं है। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर ख्वाजा आसिफ जमकर ट्रोल हो रहे हैं। यूजर्स ने मीम्स की बाढ़ लगा दी है। एक यूजर ने लिखा, 'फीता कटा और बयान फट गया-ये तो नया रिकॉर्ड है!" दूसरे ने तंज कसा, "रक्षा मंत्री अपनी ही 'पिज्जा सिक्योरिटी' नहीं बचा सके।" कई कमेंट्स में कहा गया कि "देश को हर जगह वेरिफिकेशन की सख्त जरूरत है। नेशनल सिक्योरिटी हो या पिज्जा सिक्योरिटी।"
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 21 January 2026 at 13:00 IST