अपडेटेड 18 October 2025 at 14:55 IST

ट्रंप के चापलूस आसिम मुनीर के जेहन में ऑपरेशन सिंदूर का खौफ... फिर परमाणु बम की खोखली धमकी के जरिए जवानों के सामने दिखाया धौंस

Asim Munir: तालिबान से पिटकर पाकिस्तान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है। इस बीच पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए खोखली धमकी देने की कोशिश की है। उन्होंने किसी भी उकसावे का उम्मीद से परे जवाब देने की बात कही।

Pakistan Army chief Gen Asim Munir
Pakistan Army chief Gen Asim Munir | Image: X

India- Pakistan news: भारत के बाद अफगानिस्तान से भी बुरी तरह पिटने के बाद भी पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने फिर भारत के खिलाफ जहर उगलने का काम दिया है। मुनीर ने फिर परमाणु बम की खोखली धमकी दी है। उन्होंने कहा कि न्यूक्लियर युग में वॉर की कोई गुंजाइश नहीं है। किसी भी उकसावे का पूरी तरह से जवाब दिया जाएगा।

मुनीर की खोखली धमकी

पाकिस्तानी मिलिट्री एकेडमी कलुल (एबटाबाद) में कैडेट्स को संबोधित करते हुए मुनीर ने भारत के खिलाफ जमकर बयानबाजी की। उन्होंने भारतीय सैन्य नेतृत्व को सलाह देते और आगाह करता हुए कहा कि परमाणु संपन्न वातावरण में युद्ध के लिए कोई जगह नहीं है। हम आपकी बयानबाजी से कभी नहीं डरेंगे और ना ही दबाव में आएंगे और मामूली उकसावे का भी पूरी तरह से जवाब देंगे।

इतना ही नहीं, मुनीर का यह भी कहना है कि पाकिस्तान भारत के भौगोलिक रूप से विशाल होने के भ्रम को तोड़ देगा। उनकी इस बयानबाजी से तो ऐसा लग रहा है कि वो ऑपरेशन सिंदूर में हुई पिटाई भूल गए।

इससे पहले भी आसिम मुनीर कई बार इस तरह की विवादित बयानबाजी कर चुके हैं। ऑपरेशन सिंदूर में भारत के हाथों बुरी तरह पिटने के बाद अगस्त 2025 में अमेरिका के टैम्पा शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि अगर पाकिस्तान पर अस्तित्व का संकट आता है, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा था कि अगर भारत सिंधु नदी पर बांध बनाएगा, तो पाकिस्तान उसे "10 मिसाइलों" से उड़ा देगा। 

Advertisement

पाक को घुटनों पर लाया अफगानिस्तान

आसिम मुनीर का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत के बाद अब पाकिस्तान की हालत पतली कर दी है। पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक पर ताल‍िबान ने ऐसा पलटवार क‍िया क‍ि पाक‍िस्‍तानी फौज घुटने टेकने को मजबूर हो गई। कुछ ही घंटों में उसकी हालत ऐसी हो गई कि पाकिस्तान को अफगानिस्तान के सामने सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाना पड़ा। हालांकि अपनी नाकामियां छिपाने के लिए अफगान संग हालिया संघर्ष का दोष भी वो भारत पर मढ़ने की कोशिश कर रहा है। पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने तालिबान के इन हमलों के पीछे भारत का हाथ होने की बात कही है। 

यह भी पढ़ें: भारत-अफगानिस्तान की नजदीकी से पाकिस्तान को लगी मिर्ची! ख्वाजा आसिफ ने उगला जहर, कहा- पाक छोड़कर बाहर निकले सभी अफगानी
 

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 18 October 2025 at 14:55 IST