अपडेटेड 18 January 2024 at 12:21 IST

पाकिस्तान का ऑपरेशन 'Marg Bar Sarmachar', जिससे ईरान में बरसाए गोले

Operation Marg Bar Sarmachar: पाकिस्तान ने ईरान के अंदर कई जगहों पर गोला-बारूद से अटैक करने का दावा किया है, जिसमें करीब 7 लोगों को मौत की खबर है।

Pakistan AirStrike
पाकिस्तान स्ट्राइक | Image: Shutterstock

Pakistan Strike on Iran: पाकिस्तान ने ईरान को गंभीर परिणाम की चेतावनी देने के एक दिन बाद ही हमला बोल दिया है। पाकिस्तान ने ईरान के अंदर कई जगहों पर गोला-बारूद से अटैक करने का दावा किया है। ईरान पर स्ट्राइक के लिए पाकिस्तान ने एक खास ऑपरेशन चलाया है, जिसे उसने ऑपरेशन 'Marg Bar Sarmachar' नाम दिया है।

पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने गुरुवार को कहा कि तेहरान द्वारा देश के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने और बलूचिस्तान में हमले शुरू करने के एक दिन बाद पाकिस्तान ने ईरानी सीमा के अंदर आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, 'खुफिया आधारित ऑपरेशन- जिसका कोडनेम 'Marg Bar Sarmachar' था, इसके तहत कई आतंकवादी मारे गए हैं।'

विदेश कार्यालय ने कहा कि इस्लामाबाद इस्लामी गणतंत्र ईरान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का पूरा सम्मान करता है। आज के एक्शन का एकमात्र उद्देश्य पाकिस्तान की अपनी सुरक्षा और राष्ट्रीय हित की खोज करना था, जो सर्वोपरि है और इससे समझौता नहीं किया जा सकता है।

बयान में कहा गया है, 'यह कार्रवाई सभी खतरों के खिलाफ अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करने के पाकिस्तान के दृढ़ संकल्प की अभिव्यक्ति है। इस अत्यधिक जटिल ऑपरेशन का सफल क्रियान्वयन पाकिस्तान सशस्त्र बलों की व्यावसायिकता का भी प्रमाण है।' इसमें आगे कहा गया, 'पाकिस्तान अपने लोगों की सुरक्षा और संरक्षा को बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाना जारी रखेगा।'

Advertisement

यह भी पढ़ें: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने की भारत की तारिफ

पाकिस्तान ने ईरान पर हवाई हमले किए

Advertisement

सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने ईरान पर हवाई हमले किए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान की वायुसेना ने कथित तौर पर ईरान के अंदर आईआरजीसी और बलूच संगठनों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए हैं। ईरान के अंदर सरवन और उसके आसपास के इलाकों में भी हमले हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान पर पाकिस्तानी हवाई हमलों में चार बच्चों और तीन महिलाओं की मौत भी हो गई है।

ईरान की स्ट्राइक से बौखलाया है पाकिस्तान

ईरान ने मंगलवार को पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी ठिकानों पर स्ट्राइक की थी, जिसके पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है। ईरानी सरकारी मीडिया ने खबर दी कि मंगलवार को पाकिस्तान में बलूच आतंकवादी संगठन जैश-अल-अदल के दो अड्डों पर मिसाइलें दागी गईं। ईरान ने बार-बार चेतावनी दी कि जैश-अल-अदल आतंकवादी समूह उसके सुरक्षाबलों पर हमले करने के लिए पाकिस्तान की भूमि का इस्तेमाल कर रहा है और बलूचिस्तान के सीमावर्ती शहर पंजगुर में इसके ठिकाने हैं।

इसी बीच कथित तौर पर पिछले महीने दक्षिण पूर्वी प्रांत सिस्तान-बलूचिस्तान में एक हमले में 11 ईरानी पुलिस अधिकारी मारे गए थे। घटना में जैश अल-अदल आतंकी संगठन का नाम आया था। इसके बाद ईरान ने कथित तौर पर मंगलवार को पाकिस्तान के अंदर स्ट्राइक की थी।

यह भी पढ़ें: दो इस्लामिक मुल्क, एक ईरान-दूसरा पाकिस्तान, दोनों की सैन्य ताकत को समझिए

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 18 January 2024 at 11:48 IST