अपडेटेड 4 March 2024 at 10:31 IST

कनाडा के होटल रूम में ड्रेस और नोट छोड़ लापता हो रहीं पाकिस्‍तानी एयरहोस्‍टेस...ये चल क्या रहा है?

पाकिस्तान में इन दिनों एक अजीबो-गरीब मामला सुर्खियां में है। पाकिस्‍तान की सरकारी एयरलाइंस PIA की कई एयरहोस्‍टेस रहस्‍मयी तरीके से गायब हो रही हैं।

Pakistan Airlines Air Hostess Flies To Canada Leaves Note Goes Missing
Pakistan Airlines Air Hostess Flies To Canada Leaves Note Goes Missing | Image: PIA

Pakistan Airlines Air Hostess Missing: पाकिस्तान में इन दिनों एक अजीबो-गरीब मामला सुर्खियां में है। पाकिस्‍तान की सरकारी एयरलाइंस PIA की कई एयरहोस्‍टेस रहस्‍मयी तरीके से गायब हो रही हैं। बीते 26 फरवरी को इस्लामाबाद से उड़ान भरने के बाद PIA की फ्लाइट पीके-782 कनाडा में लैंड हुई। एक दिन बाद एयर होस्टेस मरियम रजा की कराची वापसी फ्लाइट में ड्यूटी थी लेकिन वह वापस नहीं लौटीं।

जब अधिकारियों ने होटल का कमरा खोला तो अंदर बेड पर उसकी वर्दी पड़ी हुई थी। वहीं पास में एक नोट भी था जिसमें लिखा था Thank You PIA। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब पाकिस्‍तानी एयरहोस्‍टेस या क्रू मेंबर्स कनाड़ा में लापता हुए हो। पिछले 2 साल में यह 14वीं घटना है। वहीं साल 2024 में अबतक ऐसा दूसरी बार हुआ है। अब PIA अधिकारियों ने कनाडाई अधिकारियों के इस बारे में सूचित किया है और आवश्यक एक्शन लेने को कहा है। एयरलाइन का कहना है कि उनके पास एयरहोस्टेस का हलफनामा है और वे उसके खिलाफ आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं।

साल 2019 में शुरु हुआ गायब होने का चलन

विमानन समाचार वेबसाइट सिंपल फ्लाइंग के अनुसार, कनाडा के लिए उड़ान भरने के बाद पाकिस्तानी फ्लाइट अटेंडेंट के गायब होने का चलन 2019 में शुरू हुआ और हाल ही में इसमें तेजी आई है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ महिला एयरहोस्टेस ही गायब हो रही हैं। अयाज़ क़ुरैशी, खालिद अफ़रीदी और फ़िदा हुसैन शाह नाम के PIA के चालक सदस्य भी पिछले साल नंबवर-दिसंबर में लापता हो गए थे।

Advertisement

वापस नहीं आना चाहतीं एयरहोस्‍टेस, कनाडा में ले रहीं शरण

जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक कर्मचारी खुद ही 'लापता' हो जा रहे हैं। दरअसल ये वापस लौटकर अपने देश नहीं जा रहे बल्कि कनाडा में शरण ले रहे हैं। कनाडा का कानून इस मामले में बहुत उदार है। कनाडा के आव्रजन और शरणार्थी संरक्षण नियमों में कहा गया है कि यदि विदेशी नागरिक फ्लाइट क्रू सदस्य के रूप में कनाडा में प्रवेश करना चाहते हैं और रहना चाहते हैं तो उन्हें अस्थायी निवासी वीजा प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- टेंट लगाकर सो रही थी, 10 लोग आए...भारत घूमने आई स्‍पेनिश महिला के साथ झारखंड में गैंगरेप

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 4 March 2024 at 10:22 IST