अपडेटेड 12 May 2025 at 11:27 IST
रस्सी जल गई ऐंठन नहीं गई... पुलवामा पर पाकिस्तान की पोल खोलने वाले PAK अफसर की हवाबाजी- हमने भारत को...
India-Pakistan News: पाकिस्तानी वायु सेना के वाइस एयर मार्शल औरंगजेब ने एक ऐसा दावा किया है, जिसके बारे में जानकर आपको हैरानी और हंसी आएगी। औरंगजेब ने कहा, ''भारत के खिलाफ हमारी एयरफोर्स को 6-0 से जीत मिली है।''
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

India-Pakistan News: हिंदी में एक बहुत पुरानी कहावत है- रस्सी जल गई लेकिन ऐंठन नहीं गई। भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए पाकिस्तान में पैर फैलाए बैठे आतंकियों को ऐसा चोट पहुंचाया कि पाक सेना के प्रमुख असीम मुनिर के सीने पर सांप लोटने लगे। पाकिस्तान ने बौखलाकर भारत के कई शहरों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना और इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम ने उनके नापाक इरादों को हवा में ही बर्बाद कर दिया।
पाकिस्तान के हमलों का भारत ने करारा जवाब दिया। रविवार, 11 मई को तीनों सेनाओं की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी कई अहम और जरूरी जानकारी मिली। भारतीय सेना ने इसके साथ ही पाकिस्तान के हर खोखले दावे को सबूत दिखाकर झूठा साबित कर दिया। लेकिन, पाकिस्तान है कि मानता नहीं... जी हां, अंदर के दर्द को छुपाकर वो अभी भी दुनिया को ये दिखाने की कोशिश कर रहा है कि इस लड़ाई में उसे जीत मिली है।
पाकिस्तान एयर अफसर की हवाबाजी
भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पाकिस्तानी सेना भी मीडिया के सामने आए और कई खोखले दावे किए। पाकिस्तानी वायु सेना के वाइस एयर मार्शल औरंगजेब ने एक ऐसा दावा किया है, जिसके बारे में जानकर आपको हैरानी और हंसी आएगी। औरंगजेब ने कहा, ''भारत के खिलाफ हमारी एयरफोर्स को 6-0 से जीत मिली है।''
औरंगजेब ने खोली पाकिस्तान की पोल
बता दें कि पाकिस्तानी वायु सेना के वाइस एयर मार्शल औरंगजेब अहमद ने इससे पहले एक प्रेस वार्ता में ये कुबूल किया कि 14 फरवरी, 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ था। विदेशी पत्रकारों के सामने उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान की जमीन, आसमान या पानी को खतरा है, तो कोई समझौता नहीं होगा... हमने पुलवामा में अपनी सामरिक प्रतिभा से यह संदेश देने की कोशिश की और अब हमने अपना रणनीतिक कौशल भी दिखा दिया है।
Advertisement
'ऑपरेशन सिंदूर' में 5 भारतीय जवान हुए शहीद
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 5 भारतीय जवान शहीद हुए हैं। उन्होंने कहा- मैं अपने पांच शहीद साथियों और सशस्त्र बलों के भाइयों तथा नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में दुखद रूप से अपनी जान गंवा दी। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं...उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा...हमने अब तक बहुत संयम बरता है और हमारी कार्रवाई केंद्रित, संतुलित और गैर-उग्र रही है। हालांकि, हमारे नागरिकों की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और सुरक्षा के लिए किसी भी खतरे का निर्णायक बल से सामना किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor: हमारा काम मारना, लाशें वो गिने... एयर मार्शल AK Bharti ने दिया ऐसा जवाब, कांप गया होगा पाकिस्तान!
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 12 May 2025 at 11:27 IST