अपडेटेड 25 October 2025 at 22:00 IST

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की तालिबान को सीधी चेतावनी: 'समझौता नहीं हुआ तो खुला युद्ध'

ख्वाजा आसिफ ने मीडिया से कहा, "हमारे पास विकल्प है, अगर कोई समझौता नहीं होता है, तो हम उनके साथ खुला युद्ध करेंगे। लेकिन मैंने देखा कि वे शांति चाहते हैं।"

Pakistan’s Defense Minister, Khwaja Asif
Pakistan Defence Minister Takes U-Turn After India Strikes Terror Hubs Across Border: Ready to Wrap Up Tensions If... | Image: X
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शनिवार को अफगान तालिबान को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस्तांबुल में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच चल रही शांति वार्ता किसी समझौते पर पहुंचने में विफल रहती है तो पाकिस्तान "खुला युद्ध" शुरू कर देगा।

ख्वाजा आसिफ ने मीडिया से कहा, "हमारे पास विकल्प है, अगर कोई समझौता नहीं होता है, तो हम उनके साथ खुला युद्ध करेंगे। लेकिन मैंने देखा कि वे शांति चाहते हैं।"

यह टिप्पणी तुर्की के इस्तांबुल में चल रही शांति वार्ता के बीच आई है। सीमा पर तनाव के बाद दोनों देश संघर्ष विराम पर सहमत हुए थे और इसके कुछ ही दिन बाद यह बातचीत हो रही है।

इस्तांबुल वार्ता, पाक और अफगान द्वारा तनाव को कम करने की एक कोशिश है।

Advertisement

चर्चा का पहला दौर 19 अक्टूबर को दोहा में आयोजित किया गया था। यह वार्ता कतर और तुर्की की मदद से आयोजित हुई थी। दोनों पक्ष चर्चा जारी रखने के लिए 25 अक्टूबर को इस्तांबुल में फिर से मिलने पर सहमत हुए थे।

सीमा पर झड़पें तब भड़क उठीं जब पाकिस्तान ने आतंकवादियों पर लगाम लगाने की बात तालिबान से कही लेकिन उसने इसे नकार दिया। तनाव तब और बढ़ गया जब तालिबान सरकार ने पाकिस्तान पर काबुल और पूर्वी अफगानिस्तान के एक बाज़ार में हवाई हमले करने का आरोप लगाया। पाकिस्तान ने पहले भी अफगानिस्तान के अंदर हमले किए थे।

Advertisement

दोहा की शांति वार्ता के बाद, पाकिस्तान ने पिछले सप्ताह अफगानिस्तान के अंदर नए हवाई हमले किए, जिसमें 10 लोग मारे गए। तालिबान ने पाकिस्तान पर 48 घंटे के संघर्ष विराम को तोड़ने का आरोप लगाया। मरने वालों में दो अफगान बच्चे भी शामिल थे। पाकिस्तान में, एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सेना ने अफगान सीमावर्ती इलाकों में 'सटीक हवाई हमले' किए थे, जिसमें तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े एक स्थानीय गुट को निशाना बनाया गया था।

यह भी पढ़ें-  PAK की काली करतूतों पर FATF की नजर, आतंकियों की फंडिंग को लेकर चेताया

Published By : Subodh Gargya

पब्लिश्ड 25 October 2025 at 22:00 IST