अपडेटेड 9 December 2025 at 07:25 IST

'जंग अब साइबर स्पेस में लड़ी जाएगी', CDF बनते ही तेवर दिखाने लगे मुनीर; भारत के खिलाफ उगला जहर, कहा- घातक हमला करेंगे...

पाकिस्तान के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) बनने के बाद अपनी पहली स्पीच में फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने भारत के खिलाफ एक बार फिर जहर उगला।

Field Marshal Asif Munir Gets Legal Immunity as Pakistan Adopts Unified Command Structure
Field Marshal Asif Munir | Image: ANI, Republic

पाकिस्तान के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) बनने के बाद अपनी पहली स्पीच में फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने भारत के खिलाफ एक बार फिर जहर उगला। मुनीर ने दावा किया कि भविष्य में किसी भी हमले की हालत में इस्लामाबाद का जवाब और भी तेज, गंभीर और घातक होगा।

गार्ड ऑफ ऑनर के बाद अधिकारियों को अपनी स्पीच में मुनीर ने कहा, "भारत को किसी गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए, क्योंकि पाकिस्तान का जवाब किसी भी हमले की हालत में और भी तेज और इंटेंस होगा।"

अफगानिस्तान को दी धमकी

आसिम मुनीर ने नए सीडीएफ हेडक्वार्टर में सेनाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अफगान सरकार को फितना अल-खवारी यानी TTP या पाकिस्तान में से किसी एक को चुनना होगा। उसके पास तीसरा कोई विकल्प नहीं है।

मॉडर्न युद्ध के विकास पर जोर देते हुए मुनीर ने पाकिस्तानी लोगों की हिम्मत और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना के प्रदर्शन की तारीफ की, और इसे भविष्य की लड़ाइयों के लिए एक केस स्टडी बताया। उन्होंने कहा, "युद्ध अब साइबरस्पेस, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम, स्पेस, इन्फॉर्मेशन ऑपरेशन, AI, क्वांटम कंप्यूटिंग तक फैल गए हैं। इसलिए, सेना को युद्ध की नई जरूरतों के हिसाब से ढलना होगा।"

Advertisement

'आसिम मुनीर को गिरफ्तार करो'

इससे पहले पूर्व पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन ने हाल ही में यह बयान दिया है कि अमेरिका को भारत के साथ हुए व्यवहार के लिए माफी मांगनी चाहिए। रुबिन ने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने भारत के साथ अनुचित और कड़वा व्यवहार किया, जिससे दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए।

माइकल रुबिन ने पाकिस्तान के प्रति अमेरिका की नीति पर भी गंभीर टिप्पणी की। उनका कहना है कि अमेरिका का पाकिस्तान के साथ रणनीतिक समर्थन समझ से परे है और पाकिस्तान को एक आतंकवाद प्रायोजित देश घोषित करना चाहिए। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर अमेरिका आते हैं तो उनका स्वागत नहीं करना चाहिए, बल्कि उन्हें गिरफ्तार करना ही उचित होगा।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः जब 7.6 तीव्रता के झटकों से थर्राया जापान, 70 CM तक उठीं सुनामी की लहरें

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 9 December 2025 at 07:25 IST