sb.scorecardresearch

Published 14:40 IST, October 16th 2024

SCO Summit: जयशंकर ने शहबाज के सामने उसी की धरती से आतंकवाद पर PAK की बखिया उधेड़ी, सब रह गए सन्न

Jaishankar in SCO Summit: जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते। आतंकी घटनाएं जारी रहेंगी तो व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
S. Jaishankar
जयशंकर ने लगाई पाकिस्तान की क्लास | Image: PTI

Jaishankar in SCO Summit: पाकिस्तान की धरती पर आतंकवाद के मुद्दे को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उसे ही लताड़ लगा दी। जयशंकर ने कहा कि सभी देशों को आतंकवाद, अलगाववाद और कट्टरवाद से बचना होगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दो देशों के बीच बेहतर रिश्तों के लिए सहयोग जरूरी है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर SCO समिट में शामिल होने के लिए पाकिस्तान गए हैं। 9 साल बाद कोई भारतीय विदेश मंत्री वहां गया है। भले ही SCO समिट के लिए जयशंकर को पाकिस्तान जाना पड़ा हो, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि इस दौरान पाक के साथ अलग से कोई बातचीत नहीं होगी।

'एक साथ नहीं चल सकते आतंकवाद और व्यापार'

SCO समिट को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान की आतंकवाद के मुद्दे को लेकर लताड़ लगा दी। उन्होंने इस दौरान किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन पाकिस्तान को जमकर सुनाया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि आतंकवाद और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते। अगर आतंकी घटनाएं जारी रहेंगी तो फिर व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा।

तीन बुराइयों से मिलकर मुकाबला करने की जरूरत- जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हमारी मुलाकात ऐसे समय में हो रही है, जब दुनिया पर कई संकट हैं। दो बड़े संघर्ष चल रहे हैं और पूरी दुनिया पर इसका नकारात्मक असर हो रहा है। उन्होंने कहा, "SCO का सबसे पहला लक्ष्य आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद का मुकाबला करना होना चाहिए। अभी के  समय में और भी महत्वपूर्ण हो गया है। SCO को इन तीन बुराइयों का मुकाबला करने में में दृढ़ और अडिग रहने की आवश्यकता है।"

उन्होंने यह भी कहा कि दो देशों के बीच आपसी सहयोग तब ही हो सकता है, जब दोनों एक दूसरे का सम्मान करें। विदेश मंत्री ने कहा कि अगर भरोसे में कमी आई है या फिर पर्याप्त सहयोग नहीं मिल रहा,  दोस्ती में गिरावट आई और अच्छे पड़ोसी की भावना जैसे संबंध गायब हो गए हैं तो निश्चित तौर पर इसके पीछे के कारणों का विश्लेषण करना जरूरी है। इन समस्याओं का समाधान खोजना जरूरी है।

पाकिस्तान के साथ-साथ चीन को भी लपेटे में लिया

जयशंकर ने अपने भाषण के दौरान चीन-पाकिस्तान के एकतरफा एजेंडे पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि सहयोग के लिए विश्वास महत्वपूर्ण है और अगर समूह मिलकर आगे बढ़ता है तो SCO सदस्य देशों को काफी लाभ हो सकता है। सहयोग आपसी सम्मान और संप्रभुता की समानता पर आधारित होना चाहिए। इसमें क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता को मान्यता दी जानी चाहिए। इसे वास्तविक साझेदारी पर आधारित होना चाहिए न कि एकतरफा एजेंडे पर। अगर हम वैश्विक व्यवस्थाओं में अपने फायदे के हिसाब से चयन करेंगे तो यह (सहयोग) आगे नहीं बढ़ सकता।’’

बता दें कि 15-16 अक्टूबर को पाकिस्तान में SCO समिट का आयोजन किया गया, जिसके लिए जयशंकर बीते दिन इस्लामाबाद पहुंचे थे। 

यह भी पढ़ें: सख्त एक्शन से तिलमिलाए कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो, फिर लगाए 'बेतुके' आरोप, बोले- भारत ने गलती कर दी…

Updated 14:40 IST, October 16th 2024