अपडेटेड 11 November 2025 at 17:32 IST

Islamabad Court Blast: धमाके से दहली पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद, जिला कोर्ट के पास ब्लास्ट में अब तक 12 लोगों की मौत

Islamabad Court Blast: इस्लामाबाद के जी-11 क्षेत्र में जिला और सत्र न्यायालय में मंगलवार को हुए विस्फोट में कम से कम 12 लोग मारे गए। इस्लामाबाद के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है। विस्फोट का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है।

Islamabad Court Blast
धमाके से दहली पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद | Image: ANI/X

Islamabad Court Blast: एक ओर जहां दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार देर शाम हुए धमाके ने दिल्ली को दहला दिया है। वहीं, आज मंगलवार को भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक बड़ा धमाका हुआ है। यह धमाका आज दोपहर में पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के जिला कोर्ट के पास हुआ।

न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामाबाद में जिला न्यायिक परिसर के पास मंगलवार दोपहर हुए इस भीषण धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कई लोग जख्मी बताए गए हैं।

छह किलोमीटर दूर तक सुनी गई धमाके की आवाज 

न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया है, इस्लामाबाद के जी-11 क्षेत्र में जिला और सत्र न्यायालय में मंगलवार को हुए विस्फोट में कम से कम 12 लोग मारे गए। इस्लामाबाद के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है। विस्फोट का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है।

विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में विस्फोट के बाद सुरक्षा अवरोधक के पीछे जले हुए वाहन के मलबे से आग की लपटें और धुएं का घना गुबार उठता हुआ दिखाई दे रहा है। विस्फोट की आवाज छह किलोमीटर दूर तक सुनी गई। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और बचाव एवं जांच दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने अभी तक विस्फोट की प्रकृति या हमले के पीछे संभावित संदिग्धों के बारे में डिटेल्स जारी नहीं की है।

दिल्ली में धमाके से अब तक 9 लोगों की मौत

वहीं, दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम को 6:52 से 7 बजे के बीच कार में हुए धमाके में अब तक मरने वालों की संख्या 9 पहुंच गई है। इस धमाके में कई लोग जख्मी हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में हुए धमाके पर एक हाई लेवल मीटिंग की। इसके बाद इसकी जांच को NIA को सौंप दी गई। देश में NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) खासकर के आतंकी घटना या इसकी आशंका को लेकर जांच करती है। एनआईए से पहले लाल किले के पास घटनास्थल वाली रात दिल्ली की क्राइम ब्रांच की पुलिस, NSG की टीम, फॉरेंसिक जांच टीम समेत कई जांच एजेंसियां पहुंच कर अपनी-अपनी जांच करती हुई दिखीं।

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान में इस्लामाबाद जिला न्यायालय के पास ब्लास्ट, पुलिस लाइन मुख्यालय तक सुनी गई आवाज, कई लोग घायल

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 11 November 2025 at 17:32 IST