अपडेटेड 27 February 2025 at 20:15 IST
300 रुपये में वारदात को तैयार रोहिंग्या, 800 को ट्रेनिंग दे रहा ISI;भारत के खिलाफ प्रॉक्सी युद्ध के लिए बांग्लादेश का रास्ता?
ISI, बांग्लादेश में फैली गरीबी का फायदा उठाकर रोहिंग्यायों से हमले करवाने की कोशिश में है। रिपोर्ट की मानें तो रोहिंग्या 300 रुपये में वारदात करने को तैयार हैं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

(जतिन शर्मा)
ISI Rohingya Refugees : पाकिस्तान की आवाम महंगाई से परेशान है। देश पर इतना कर्ज है कि किस्त चुकाने के लिए भी नया लोन लेने के लिए दुनिया के सामने हाथ फैलाने पड़ते हैं। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत और बलूचिस्तान में आए दिन आतंकी हमले हो रहे हैं। बावजूद इसके पाकिस्तान-भारत के खिलाफ अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। खबर है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI भारत के खिलाफ बड़ी साजिश का अंजाम देने की कोशिश में है।
बांग्लादेश के रास्ते पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रचने के इनपुट मिले हैं। ISI बांग्लादेश के रास्ते आतंकियों को भारत में घुसपैठ की प्लानिंग कर त्रिपुरा और मिजोरम बॉर्डर को टारगेट करना चाहता है। रोहिंग्या शरणार्थियों को हथियार देकर भारत में आतंकी हमले की योजना बनाई जा रही है। ISI का मकसद रोहिंग्या घुसपैठ को बढ़ावा देना और उनकी गरीबी का फायदा उठाकर त्रिपुरा और मिजोरम बॉर्डर पर नया टेरर नेटवर्क खड़ा करना है।
प्रॉक्सी युद्ध का नया रास्ता
भारत से हर मोर्चे पर मात खाने के बाद अपनी आदत से मजबूर पाकिस्तान ने प्रॉक्सी युद्ध का नया रास्ता बनाया है। प्रॉक्सी युद्ध के लिए पाकिस्तान ने बांग्लादेश को रास्ता बनाने की योजना बनाई है। भारतीय खुफिया एजेंसियों ने ISI की इस साजिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। भारतीय खुफिया एजेंसियों के अनुसार, ISI की साजिश सीमावर्ती राज्यों में आतंक फैलाने की है। पाकिस्तान आतंकवादियों को बांग्लादेश के रास्ते भारत में भेजने के लिए बांग्लादेश के कॉक्स बाजार ट्रेनिंग कैंप में आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहा है।
Advertisement
800 रोहिंग्या को ट्रेनिंग
रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश में मौजूद कट्टरपंथी संगठनों की मदद से ISI, AQIS, हिज्ब उत तहरीर, अंसार उल इस्लाम और अन्य प्रतिबंधित संगठन करीब 800 रोहिंग्या को बॉर्डर पर बने कैंप में ट्रेनिंग दे रहे हैं। शेख हसीना सरकार का तख्तापलट होने के बाद पिछले साल मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बनी अंतरिम सरकार ने बांग्लादेश की जेलो से सैकड़ों कट्टरपंथियों को रिहा किया है। इन कट्टरपंथियों को अब ISI भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम में इस्तेमाल करने की फिराक में लगा है।
300-400 रुपये में वारदात को अंजाम
इतना ही नहीं, खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, ISI बांग्लादेश में फैली गरीबी का फायदा उठाकर रोहिंग्या शरणार्थियों को पैसे देकर हमले करवाने की कोशिश कर रहा। खुफिया रिपोर्ट की मानें तो रोहिंग्या महज 300-400 रुपये में वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार हैं। इसी गरीबी का फायदा उठाकर पाकिस्तान भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 27 February 2025 at 16:18 IST