Updated April 23rd, 2024 at 23:13 IST

शहबाज शरीफ बिलबिलाते रहे, ईरानी राष्ट्रपति ने कश्मीर मुद्दे पर कर दिया जलील! चमचागिरी भी नहीं आई काम

Pakistan News: कश्मीर मुद्दे पर ईरानी राष्ट्रपति ने पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ की भयंकर बेइज्जती कर दी।

Reported by: Kunal Verma
शहबाज शरीफ बिलबिलाते रहे, ईरानी राष्ट्रपति ने कश्मीर मुद्दे पर कर दिया जलील | Image:Republic
Advertisement

Pakistan News: कश्मीर मुद्दे पर ईरानी राष्ट्रपति ने पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ की भयंकर बेइज्जती कर दी। शहबाज शरीफ बिलबिलाते रह गए और रईसी ने उनको सबके सामने जलील कर दिया। इससे पहले शहबाज शरीफ जमकर इब्राहिम रईसी की चमचागिरी करने में लगे थे। आपको बता दें कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी 3 दिवसीय दौरे पर सोमवार, 22 अप्रैल को पाकिस्तान पहुंचे हैं। इस दौरान एक कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बातें सामने आईं।

शहबाज शरीफ ने क्या कहा?

पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने ईरानी राष्ट्रपति से कहा कि पाकिस्तान और ईरान के रिश्ते केवल 76 साल पुराने नहीं, बल्कि सदियों पुराने हैं। साल 1947 में पाकिस्तान अस्तित्व में आया, लेकिन इस क्षेत्र के उससे कई साल पहले से ईरान के साथ संबंध हैं। इतना ही नहीं, जब पाकिस्तान को मान्यता देने वालों में भी ईरान सबसे आगे था।

शहबाज शरीफ की चमचागिरी यहीं नहीं रुकी। उन्होंने इब्राहिम रईसी को अपना बिरादरी भाई तक बता दिया। इस दौरान पाकिस्तानी पीएम ने गाजा में मरने वाले लोगों को शहीद का दर्जा दिया और कश्मीर का जिक्र छेड़ दिया। शरीफ ने कहा कि गाजा की तरह ही कश्मीर के भी हालात हैं और वहां भारत की वजह से मुसलमानों का खून बह रहा है।

Advertisement

इब्राहिम रईसी ने कर दी भयंकर बेइज्जती!

असल में, कश्मीर के मुद्दे पर बोलते हुए शहबाज शरीफ ने अनुमान लगाया कि चमचागिरी करते-करते उन्होंने इब्राहिम रईसी को पटा लिया है और अब वो उन्हें भारत के खिलाफ बोलने के लिए उकसा सकते हैं। हालांकि, रईसी ने शहबाज शरीफ के कश्मीर वाले मुद्दे को बेहतरीन तरीके से टाल दिया और उसपर पूरी तरह से चुप्पी साध दी। उन्होंने बात बदलते हुए गाजा का जिक्र कर दिया। इब्राहिम रईसी ने गाजा की तरफदारी करने के लिए पहले शहबाज शरीफ को धन्यवाद बोला और फिर मुसलमानों को एकजुट रहने की जरूरत पर जोर दिया। इसके बाद भी उन्होंने कश्मीर का नाम तक नहीं लिया।

Advertisement

आपको बता दें कि पाकिस्तानी अक्सर सऊदी अरब, ईरान और तुर्किए को भारत के खिलाफ करने की कोशिश करते रहे हैं। हालांकि, मुसलमानों के मुद्दे पर उनके विचार जरूर एक पेज पर रहें, लेकिन भारत के मुद्दे पर सऊदी अरब और ईरान से भी पाकिस्तान को झटका ही लगा है। 

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में तूफान ने मचाया बवाल, अब प्रचंड तापमान मचाएगा कोहराम? एशिया में जलवायु संकट का खतरा बढ़ा!

Advertisement

Published April 23rd, 2024 at 22:47 IST

Whatsapp logo