अपडेटेड 8 May 2025 at 17:33 IST
भारत के जवाबी कार्रवाई में लाहौर धुआं-धुआं... पाकिस्तान सेना का आया कबूलनामा- रावलपिंडी-कराची समेत इन 8 शहरों में भारी तबाही
भारत के जवाबी कार्रवाई में लाहौर धुआं-धुआं हो गया। पाकिस्तान सेना का कबूलनामा आया है कि रावलपिंडी-कराची समेत इन 8 शहरों में तबाही मची है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया जिसके बाद से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। ऑपरेशन सिंदूर के तहह भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के अंदर नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। वहीं पाकिस्तान ने फिर 7 मई की रात को कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। इसके जवाब में फिर भारतीय सेना ने ना केवल पाकिस्तान के लाहौर को धुआं-धुआं किया, बल्कि रावलपिंडी मसमेत 8 ठिकानों में तबाही मचा दी।
पाकिस्तान ने उत्तरी और पश्चिमी भारत में अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज सहित कई सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया, हालांकि, भारत ने कई मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया। फिर भारत ने पाकिस्तान के लाहौर, अटक, गुजरांवाला, चकवाल, रावलपिंडी, बहावलपुर, मियांवाली, चोर और कराची में ड्रोन हमला किया। पाकिस्तानी सेना ने इसकी जानकारी दी।
इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम ने पाक मिसाइलों को किया बेअसर
यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी मिसाइलों को बेअसर कर दिया। इन हमलों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं जो पाकिस्तानी हमलों को साबित करते हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां के एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9 को भारी नुकसान पहुंचा है। पाकिस्तान मेड इन चीन एयर डिफेंस सिस्टम यूज करता है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी एयर डिफेंस को ड्रोन हमलों में गंभीर नुकसान पहुंचा है।
चीनी एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल करता है पाक
पाकिस्तान, चीनी एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल करता है और पाकिस्तान के पास 80 प्रतिशत से ज्यादा चीनी हथियार है। दरअसल पाकिस्तान ने बीती रात भारत के 13 सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की थी, जिसे भारतीय एयर डिफेंस ने नाकाम कर दिया। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की है।
Advertisement
एस-400 सुदर्शन चक्र मिसाइल ने किया टारगेट
भारतीय वायुसेना के एस-400 सुदर्शन चक्र मिसाइल सिस्टम को कल रात भारत की ओर बढ़ रहे हमले को देखते हुए दागा गया। कई डोमेन विशेषज्ञों ने एएनआई को बताया कि अभियान में पाकिस्तान के टारगेट को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया। हालांकि इस मामले में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
इसे भी पढ़ें: भारत के पलटवार से पाकिस्तान में दहशत, लाहौर में सड़कों पर अफरातफरी... संसद में फूट-फूटकर रोया MP- अल्लाह से लगाई रहम की गुहार
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 8 May 2025 at 17:33 IST