अपडेटेड 1 January 2024 at 18:44 IST

भारत के मोस्टवांटेड आतंकी मसूद अजहर की हो गई मौत? PAK पत्रकार बोली- "हम बोलेगा तो बोलोगे कि..."

Pakistan Journalist आरजू काजमी ने ही दाऊद इब्राहिम के मौत की खबर दी थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने दाऊद को लेकर कई सारे पोस्ट किए।

Masood Azhar
मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर | Image: AP

Masood Azhar Death News: भारत के मोस्टवांटेड आतंकी मसूद अजहर की मौत की खबर सोशल मीडिया पर चल रही है। इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोग 'अज्ञात' को धन्यवाद दे रहे हैं। वहीं पाकिस्तान की पत्रकार आरजू काजमी ने भी मसूद अजहर की मौत की खबर को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। बता दें कि आरजू काजमी ने ही दाऊद इब्राहिम की मौत की खबर पर वीडियो बनाया था जोकि काफी वायरल हुआ था।

पाक पत्रकार काजमी ने एक खबर शेयर की है। जिसमें लिखा गया है कि मोस्ट वांटेड आतंकवादी मसूद अजहर, सुबह 5 बजे अज्ञात लोगों द्वारा बम विस्फोट में मारा गया है। हालांकि खबर की पुष्टि नहीं हुई है। खबर में बताया गया है कि आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख मसूद अजहर भावलपुर मस्जिद से वापस जा रहा था। इस खबर को शेयर कर आरजू काजमी ने लिखा, “हम बोलेगा तो बोलोगे कि बोलता है।”

दाऊद इब्राहिम के मरने पर क्या कहा था

दरअसल आरजू काजमी ने ही दाऊद इब्राहिम के मौत की खबर दी थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने दाऊद को लेकर कई सारे पोस्ट किए। उस खबर में बताया गया कि दाऊद को किसी ने खाने में जहर दे दिया और उसका कराची के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि उस खबर की आगे पुष्टि नहीं हो सकी। आरजू काजमी ने उन खबरों पर कहा कि पाकिस्तान सरकार ने भी उस खबर पर चुप्पी साधे रखी। न तो खबरों का खंडन किया और न ही पुष्टि की। ऐसे में अब मसूद अजहर के भी मरने की खबरें सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के तैर रही हैं।

सोशल मीडिया पर लोग क्या बोले

दूसरी तरफ सोशल मीडिया यूजर्स मसूद अजहर के मरने की खबरों पर अज्ञात को धन्यवाद दे रहे हैं। एक ने लिखा नए साल के दिन भी काम कर रहे अज्ञात लोग। तो वहीं दूसरे ने लिखा, "बम धमाके में कंधार हाईजैक का मास्टरमाइंड मसूद अजहर बम ब्लास्ट में मारा गया है। अज्ञात लोगों का अपना स्टाइल है।"

Advertisement

एक अन्य ने लिखा, "दाऊद इब्राहिम के बाद अब इसी नए साल पर अज्ञात हमलावरों ने सुबह 5 बजे बम विस्फोट में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी और कंधार अपहरणकर्ता मसूद अजर मारा गया। धन्यवाद अज्ञात।"

इसे भी पढ़ें: इंद्रेश कुमार की मुस्लिमों से अपील- मस्जिदों-मदरसों में 11 बार ‘श्री राम जय राम जय जय राम’ दोहराएं

Advertisement

Published By : Arpit Mishra

पब्लिश्ड 1 January 2024 at 16:07 IST