अपडेटेड 31 May 2024 at 20:08 IST
इमरान खान को तनाव कम करने के लिए अपना मुंह बंद रखना चाहिए: ख्वाजा आसिफ
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इमरान खान से कहा कि अगर वह देश में राजनीतिक तनाव को कम करना चाहते हैं तो उन्हें अपना “मुंह बंद” रखना चाहिए।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Pakistan News: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से कहा कि अगर वह देश में राजनीतिक तनाव को कम करना चाहते हैं तो उन्हें अपना “मुंह बंद” रखना चाहिए। उन्होंने यह बात खान की एक सोशल मीडिया पोस्ट पर विवाद खड़ा होने के कुछ दिन बाद कही है।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के संस्थापक खान के नाम से 26 मई को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा गया था, "हर पाकिस्तानी को हामूद उर रहमान आयोग की रिपोर्ट का अध्ययन करना चाहिए और जानना चाहिए कि असली गद्दार कौन था, जनरल याह्या खान या शेख मुजीबुर रहमान।"
जनरल याह्या खान पाकिस्तान के राष्ट्रपति थे जबकि रहमान के नेतृत्व में पूर्वी पाकिस्तान में हुए मुक्ति संग्राम के परिणामस्वरूप बांग्लादेश की स्थापना हुई थी। पोस्ट के साथ 1970 के दशक का एक वीडियो भी साझा किया गया था।
हामूद उर रहमान आयोग ने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान की हार के कारणों की जांच कर रिपोर्ट पेश की थी। 1971 के युद्ध के परिणामस्वरूप पूर्वी पाकिस्तान के स्थान पर बांग्लादेश की स्थापना हुई थी।
Advertisement
शुक्रवार को रक्षा मंत्री आसिफ ने कहा, "मुझे लगता है कि पीटीआई के संस्थापक तनाव बढ़ाना चाहते हैं।"
आसिफ ने खान से यह भी कहा कि यदि वह चाहते हैं कि देश में राजनीतिक तनाव कम हो तो उन्हें अपना "मुंह बंद" रखना चाहिए।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 31 May 2024 at 20:08 IST