अपडेटेड 24 April 2025 at 21:09 IST

'तुम पाकिस्तान का पानी रोकोगे तो हम तेरी सांस बंद करेंगे, दरियाओं में खून...', बिल में छुपकर रहने वाला हाफिज सईद बिलबिलाया

पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हाफिज सईद की पुरानी वीडियो वायरल कर भारत को गीदड़ भभकी दी है।

Hafiz-Saeed
'तुम पाकिस्तान का पानी रोकोगे तो हम तेरी सांस बंद करेंगे, दरियाओं में खून...', बिल में छुपकर रहने वाला हाफिज सईद बिलबिलाया | Image: PTI

Hafiz Saeed Viral Video: मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला कर पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े टीआरएफ ने दहशत फैलाने की नाकाम कोशिश की। इस हमले से भारत में दहशत तो छोड़िए पाकिस्तान के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। इस हमले में कुल 28 लोगों की जान गई। आतंकियों ने पहले पहलगाम के पर्यटकों से उनका धर्म पूछा और उनसे कलमा पढ़ने को कहा। इतने पर भी तसल्ली नहीं हुई तो कुछ पुरुषों की पैंट उतरवाकर चेक किया कि वो मुस्लिम हैं या गैर मुस्लिम। आतंकियों की इस कायराना हरकत के बाद भारत सरकार ने कई कड़े एक्शन लिए हैं। भारत ने सबसे पहले भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानियों का वीजा कैंसिल कर 48 घंटे में उन्हें वापस पाकिस्तान जाने का आदेश जारी किया उसके बाद सिंधु जल समझौते को भी निलंबित कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान के पास कुछ नहीं बचा तो उसने जमात-उद-दावा और लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठनों के आतंकी हाफिज सईद की पुरानी वीडियो वायरल करवाई है।


जैसे ही पाकिस्तान ने ये सुना कि भारत सिंधु जल संधि को सस्पेंड कर दिया है तो पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने तुरंत अपने प्रमुख मंत्रियों, तीनों ऑर्मी चीफ और आईएसआई चीफ के साथ मिलकर बैठक की और बैठक के बाद ये बयान जारी किया कि अगर भारत ने सिंधु जल समझौते को सस्पेंड किया तो पाकिस्तान की ओर से इसे जंग का ऐलान समझा जाएगा। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि सिंधु नदी उनके लिए लाइफ लाइन है अगर वो रोक दी गई तो वो भूखों मर जाएंगे। ऐसे में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने हाफिज सईद के एक पुराने वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करवा दिया है। इस वीडियो में हाफिज सईद पीएम मोदी का नाम लेकर जहर उगलता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि जब से भारत ने साल 2019 में पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की है तब से वो डर के मारे बिल में छिप गया है। वायरल वीडियो में वह कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि 'अगर भारत ने पानी रोका, तो दरियाओं में खून बहेगा।' ये धमकी ऐसे समय में आई है, जब भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं, जिसमें सिंधु जल समझौते पर रोक भी शामिल है।


ISI ने वीडियो वायरल किया तो भारत के निशाने पर आया हाफिज सईद

वैसे तो हाफिज सईद भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के डर से भूमिगत हो गया है लेकिन पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने सोशल मीडिया पर उसका एक पुराना वीडियो वायरल किया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक बार फिर से हाफिज सईद भारत के निशाने पर आ गया है। वायरल वीडियो में हाफिज सईद ये कहते हुए सुनाई दे रहा है, 'तू कहता है कि पाकिस्तान का पानी रोकेंगे, कश्मीर में डैम बनाकर पानी रोकोगे, पाकिस्तान को तबाह करना चाहता है, CPEC के मंसूबों को नाकाम करना चाहता है। अगर तू पानी बंद करेगा, हम तेरी सांसें बंद करेंगे। इन दरियाओं में फिर खून बहेगा।' वह यह भी कहता है कि 'पीएम मोदी ढाका में खड़े होकर कह रहे हैं कि उन्होंने बांग्लादेश बनाने के लिए खून बहाया और इस्लामाबाद पर दबाव डाल रहे हैं कि हाफिज सईद चुप रहे।'


पुराने वीडियो से पाकिस्तान की नई साजिश

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो तो पुराना है लेकिन इस वीडियो के जरिए पाकिस्तान एक नई साजिश रचने में लगा हुआ है। पाकिस्तान इस वायरल वीडियो के जरिए भारत को उकसाने और जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है। वायरल वीडियो में हाफिज सईद की गीदड़भभकी से भारत तो नहीं डरने वाला है लेकिन हो सकता है कि कश्मीरी युवाओं को बहकाने में कामयाब हो जाए ताकि वहां से वो भारत और कश्मीर आने वाले भारतीय पर्यटकों पर फिर से आतंकी हमले करवा सके और भारत और कश्मीर की शांति को भंग कर सके। हाफिज सईद, लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठन का सरगना है और उसने मुंबई हमलों जैसे कई हमले भारत में करवाए हैं जिसकी भारत को अब भी तलाश है।

Advertisement


पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का कड़ा एक्शन

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 पर्यटकों ने जान गवांई और इस आतंकी हमले के बाद भारत की नरेंद्र मोदी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजित डोभाल के साथ बैठक की और इस बैठक के बाद भारत ने पाकिस्तान पर एक के बाद एक करके कई प्रतिबंध लगा दिए हैं। इनमें सबसे बड़ा झटका पाकिस्तान को सिंधु जल समझौता संधि को निलंबित किए जाने के बाद लगा है। सिंधु जल संधि समझौते के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच छह नदियों के पानी के बंटवारे का प्रबंधन होता है।  भारत के इस फैसले के बाद अब पाकिस्तान को इन नदियों के पानी और संबंधित डाटा की जानकारी नहीं दी जाएगी। अगर ये आगे भी जारी रहा तो इससे पाकिस्तान कृषि और अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर पड़ सकता है, पाकिस्तान में भुखमरी की नौबत भी आ सकती है क्योंकि वह इन नदियों पर पूरी तरह से निर्भर है।

यह भी पढ़ेंः आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने करवाया पहलगाम हमला, पाक के पूर्व सैनिक का दावा

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 24 April 2025 at 21:08 IST