sb.scorecardresearch

Published 11:32 IST, October 7th 2024

लाल इश्‍क! बर्दाश्‍त नहीं थी जुदाई, प्‍यार में पागल पाकिस्‍तानी लड़की ने 13 लोगों का किया कत्ल

लड़की ने परिवारवालों को रोटी बनाने वाले गेहूं में जहर मिलाकर दे दिया। खाने खाते ही हालत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी 13 लोगों की मौत हो गई।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
girl killed 13 members of family
परिवार के 13 लोगों को दिया जहर | Image: Social Media

Pakistan News: अपनी प्रेमी के प्यार में एक लड़की इस कदर पागल हो गई कि उसने अपने माता-पिता समेत परिवार के 13 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। उसने सभी के खाने में जहर मिला दिया। खौफनाक घटना पाकिस्तान के सिंध प्रांत से सामने आई है।

लड़की अपने परिवारवालों से इसलिए नाराज थीं क्योंकि वह उसके पसंद के लड़के के साथ लड़की की शादी करने को तैयार नहीं हो रहे थे। इसके बाद उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रची और जहर देकर पूरे परिवार को ही मौत की नींद सुला दिया। पुलिस ने आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर दिया है।

प्रेमी से शादी के लिए तैयार नहीं हुए परिवारवाले

पुलिस के मुताबिक घटना 19 अगस्त को खैरपुर के निकट हैबत खान ब्रोही गांव की है। यहां लड़की के परिजन उसकी पसंद के अनुसार उसकी शादी करने के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने लड़की को उसके प्रेमी से शादी करने की इजाजत नहीं दी। ये बात लड़की को इस कदर की नागवर कि उसने अपने माता-पिता समेत पूरे परिवार को ही रास्ते से हटा दिया।

गेहूं में मिलाया जहर और फिर...

लड़की ने परिवारवालों को रोटी बनाने वाले गेहूं में जहर मिलाकर दे दिया। खैरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इनायत शाह ने बताया कि खाना खाने के बाद सभी 13 सदस्य बीमार पड़ गए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां सभी की मौत हो गई। पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि इन लोगों की मौत जहरीले खाने से हुई है।

लड़की ने कबूला अपना गुनाह

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब मामले की गहनता से जांच की तो पता चला कि बेटी और उसके प्रेमी ने घर में रोटी बनाने वाले गेहूं में जहर मिलाया था। लड़की गुस्से में थी क्योंकि परिवारवाले उसकी पसंद के लड़के से शादी करने के लिए तैयार नहीं थे। लड़की ने प्रेमी की मदद से गेहूं में जहर मिलाने की बात कबूल ली है।

यह भी पढ़ें: मां का दिल, दिमाग, लिवर, किडनी नमक-मिर्च लगाकर खा गया कपूत, हाई कोर्ट ने माना रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस

Updated 11:32 IST, October 7th 2024