अपडेटेड 11 March 2025 at 19:43 IST

Pakistan Train Hijack: 'मुझे लगता है कि बलूचिस्तान के जन्म का समय आ गया, भारत सीमा पर रहे अलर्ट वरना...',जीडी बख्शी की दो टूक

पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हुए इस हमले को लेकर मेजर जनरल जीडी बख्शी (सेवानिवृत्त) ने कहा कि मुझे लगता है कि बलूचिस्तान के जन्म का समय आ गया है।

I think the time has come for the birth of Balochistan- GD Bakshi
I think the time has come for the birth of Balochistan- GD Bakshi | Image: X-@JaipurDialogues/ GeneralBakshi

Pakistan: पाकिस्तान के बोलन जिले में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन (Jaafar Express Train) धावा बोलकर उसे अपने कब्जे में ले लिया। BLA ने ट्रेन पर गोली बारी कर ट्रेन को हाईजैक कर लिया। घटना के बाद बलूचिस्तान प्रांत की सरकार ने मंगलवार को स्थानीय अधिकारियों को 'आपातकालीन कदम' उठाने का निर्देश दिया।

बलूच लिबरेशन आर्मी हमले में ट्रेन का चालक घायल हो गया है और उसमें तैनात पाकिस्तानी ऑर्मी ने जवाबी गोलीबारी की लेकिन 6 जवान मारे गए।

बलूचिस्तान के जन्म का समय आ गया है- जीडी बख्शी

पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हुए इस हमले को लेकर मेजर जनरल जीडी बख्शी (सेवानिवृत्त) ने कहा कि मुझे लगता है कि बलूचिस्तान के जन्म का समय आ गया है। बलूचिस्तान पाकिस्तान के नियंत्रण से बाहर है और पाकिस्तानी सेना में मनोबल गिरा हुआ है। बलूचिस्तान में ट्रेन अपहरण बहुत महत्वपूर्ण है। एक ट्रेन में 450-500 लोग सवार हैं, और उन्होंने उन्हें बंधक बना लिया है। बंधकों को छुड़ाना एक बहुत ही नाजुक ऑपरेशन है।

Advertisement

पाकिस्तानी सेना ध्यान भटकाने के लिए कुछ भी कर सकती है- जीडी बख्शी

जीडी बख्शी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तानी सेना बिना किसी नुकसान के ऐसे ऑपरेशन कर सकती है। ये ऐसे ऑपरेशन हैं जिन्हें हमारी एनएसजी बहुत अच्छे से अंजाम देती है, लेकिन पाकिस्तानी सेना के पास दिखावा करने और बड़ी तोपें लाने का एक स्टाइल भर है। मुझे लगता है कि पाकिस्तानी सेना एक ऐसा बेतरतीब ऑपरेशन करेगी जिसमें कई नागरिक मारे जा सकते हैं। मुझे लगता है कि बलूचिस्तान के जन्म का समय आ गया है। हमें सावधानी से देखना होगा और सतर्क रहना होगा क्योंकि पाकिस्तानी सेना ध्यान भटकाने के लिए कुछ भी कर सकती है। हमें अपनी सीमाओं पर सावधान रहना होगा।

Advertisement

ट्रेन को बंधक बनाने के बाद पाकिस्तान को BLA ने दी धमकी

ट्रेन हाईजैक के बाद बलूचिस्तान के माच इलाके में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पेशावर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन पर गोलीबारी की। इसके बाद BLA ने पूरी ट्रेन को अपने कब्जे में लेकर ट्रेन में सवार यात्रियों को बंधक बना लिया। बीएलए ने पाकिस्तान सरकार से ट्रेन के यात्रियों का कत्लेआम करने की धमकी भी दी थी। बीएलए ने चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तानी सेना ने कोई सैन्य कार्रवाई करने की कोशिश की तो इसके गंभीर परिणाम होंगे और सभी सैकड़ों बंधकों को मार दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Train Hijack: 26/11 जैसे हमले से दहला पाकिस्तान, BLA के कब्जे में 140 जवान, खुली धमकी- एयरस्ट्राइक की तो सभी को उड़ा देंगे
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 11 March 2025 at 19:43 IST