अपडेटेड 4 November 2025 at 14:10 IST
पाकिस्तान से बड़ी खबर, सुप्रीम कोर्ट में धमाके के बाद अफरा-तफरी, 12 लोग घायल और 2 की हालत गंभीर
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में हुए धमाके से कोर्ट रूम नंबर 6 की छत ढह गई, जहां विस्फोट से ठीक पहले जस्टिस अली बाकर नजफी और जस्टिस मलिक शहजाद सुनवाई कर रहे थे।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में स्थित सुप्रीम कोर्ट में तेज आवाज के साथ धमाका हुआ है। बताया जा रहा है कि ये विस्फोट इमारत के बेसमेंट कैंटीन में हुआ। गैस सिलेंडर के फटने से पूरे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। इस घटना में कम से कम 12 लोग घायल हो गए और 2 की हालत गंभीर है। एक कर्मचारी का 80% शरीर बुरी तरह झुलस गया है।
इस धमाके की तीव्रता इतनी थी कि पूरी इमारत हिल गई। विस्फोट से कोर्ट रूम नंबर 6 की छत ढह गई, जहां धमाके से ठीक पहले जस्टिस अली बाकर नजफी और जस्टिस मलिक शहजाद एक मामले की सुनवाई कर रहे थे। स्थानीय पुलिस और आपातकालीन सेवाओं ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया।
हिल गई पूरी इमारत
घटनास्थल से मिली शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार यह विस्फोट इमारत के सेंट्रल एयर कंडीशनिंग सिस्टम की मरम्मत के दौरान हुआ। अचानक हुए विस्फोट से इमारत के अंदर अफरा-तफरी मच गई क्योंकि शॉकवेव ने सुप्रीम कोर्ट परिसर को हिलाकर रख दिया, जिससे वकील, जजों, कर्मचारी और अन्य कर्मचारी बाहर की तरफ भागने लगे। धमाके से कोर्ट नंबर 6 बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
2 की हालत गंभीर
फिलहाल विस्फोट के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। बेसमेंट में स्थित कैफे केवल सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारियों के लिए आरक्षित है। अदालत के बाहर मीडिया से बात करते हुए, इस्लामाबाद के पुलिस महानिरीक्षक अली नासिर रिजवी ने जानकारी देते हुए बताया कि कैंटीन में कई दिनों से गैस लीक हो रही थी और यह विस्फोट एयर कंडीशनर की मरम्मत के दौरान हुआ। पुलिस प्रमुख ने यह भी बताया कि 12 लोग घायल हुए हैं और दो लोगों की हालत गंभीर है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 4 November 2025 at 13:52 IST