अपडेटेड 10 December 2025 at 18:36 IST
Imran khan को पूरी तरह से खत्म कर देगी सरकार? पंजाब विधानसभा में पूर्व PM और उनकी पार्टी PTI को बैन करने के लिए लाया प्रस्ताव
Imran Khan PTI: पंजाब के विधानसभा में इमरान खान और उनकी पार्टी के खिलाफ यह प्रस्ताव ऐसे समय में पारित किया गया है जब कुछ ही दिन पहले इमरान को 'सेना विरोधी' बताया गया था। मालूम हो कि पाकिस्तान की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने एक प्रेस वार्ता कर इमरान की काफी आलोचना की थी।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Imran Khan PTI: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) पार्टी के संस्थापक इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। जेल में बंद इमरान खान को पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर की ओर से कुछ न कुछ चुनौतियां जरूर दी जा रही हैं। कुछ दिन पहले जेल में बंद इमरान खान को उनके परिवार और चाहने वालों से भी नहीं मिलने दिया जा रहा था।
अब एक और बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के विधानसभा में इमरान खान और उनकी पार्टी PTI को बैन यानी प्रतिबंधित करने के लिए प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। यह प्रस्ताव पीटीआई के सदस्यों के द्वारा सदन का बहिष्कार करने के बाद किया गया।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की ओर से प्रस्ताव पेश
पाकिस्तान की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। बीते दिनों यह अफवाह फैली कि जेल में बंद विपक्षी नेता इमरान खान की जान को खतरा है। कई लोगों ने आशंका जताई थी कि शायद उन्हें मार डाला गया है। इसको लेकर पाकिस्तान में पीटीआई के नेता और इमरान के चाहने वालों ने विरोध-प्रदर्शन किया। विपक्ष ने शहबाज शरीफ सरकार और सेना प्रमुख आसिम मुनीर पर कई आरोप लगाए। इसके बाद इमरान को परिवार से उन्हें जेल के अंदर मिलने दिया गया। तब जाकर समर्थकों में थोड़ी राहत मिली कि इमरान को कुछ नहीं हुआ है।
लेकिन इससे इमरान की परेशानी कम होती हुई नहीं दिख रही है। अब पाकिस्तान के पंजाब विधानसभा में पूर्व पीएम इमरान खान और उनकी पार्टी पीटीआई को राजनीति से प्रतिबंधित करने को लेकर प्रस्ताव पारित हो गया है।
Advertisement
बताया जा रहा है कि यह प्रस्ताव सत्ताधारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के एमएलए ताहिर परवेज ने पेश किया था। इस प्रस्ताव की वोटिंग के दौरान पीटीआई के नेताओं ने इसका विरोध किया और सदन का बहिष्कार कर दिया। इसके बाद पंजाब विधानसभा में यह प्रस्ताव बिना किसी प्रतिरोध के ही पारित हो गया।
'सेना विरोधी' और 'राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा'
पंजाब के विधानसभा में इमरान खान और उनकी पार्टी के खिलाफ यह प्रस्ताव ऐसे समय में पारित किया गया है जब कुछ ही दिन पहले इमरान को 'सेना विरोधी' बताया गया था। मालूम हो कि पाकिस्तान की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने एक प्रेस वार्ता कर इमरान की काफी आलोचना की थी। उन्होंने पूर्व पीएम इमरान खान पर 'सेना विरोधी' बयानबाजी फैलाने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया था कि इससे 'राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा' है।
Advertisement
अब इमरान खान और उनकी पार्टी को प्रतिबंधित करने की भी तैयारी शुरू हो गई है।
इमरान 2018-22 तक रहे पाकिस्तान के पीएम
इमरान खान एक राजनीतिज्ञ और पूर्व क्रिकेटर हैं। इन्होंने अगस्त 2018 से अप्रैल 2022 तक पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। इमरान खान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ( PTI) के फाउंडर भी हैं, जिसकी स्थापना उन्होंने 1996 में की थी। इमरान पर कई मामले दर्ज हैं।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 10 December 2025 at 18:36 IST