अपडेटेड 10 February 2024 at 20:59 IST
रोनाल्डो-मेस्सी-एम्बाप्पे जैसे फुटबॉलरों ने भी पाकिस्तान इलेक्शन में वोट डाला है? देख रह जाएंगे दंग
पाकिस्तान आम चुनाव में धांधलेबाजी का एक वीडियो सामने आया है। दरअसल इसमें रोनाल्डो, मेस्सी और एम्बाप्पे जैसे स्टार फुटबालरों के नाम पर फेक वोट डाले गए हैं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Fake vote slips had names of Ronaldo, Messi & Mbappe in Pakistan Election: पाकिस्तान (Pakistan) में प्रधानमंत्री (Prime Minister) पद के चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। अब सिर्फ नतीजे का इतंजार किया जा रहा है।
पड़ोसी देश में 12वें आम चुनाव में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने दोनों बड़े राजनीतिक दलों पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) पर बढ़त बनाई हुई है। ऊंट किस करवट बैठता है यो तो कुछ दिनों में पता चल जाएगा, लेकिन इन चुनावों से एक बार फिर पाकिस्तान की फर्जी और धांधलेबाजी वाली छवि दुनिया के सामने उजागर हो गई है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए ऐसी धांधलेबाजी देखने को मिली है, जिसे देखकर लोग हैरान नहीं हुए, बल्कि हंस-हंसकर लोटपोट हो गए।
रोनाल्डो, मेस्सी और एम्बाप्पे के नाम पर वोट
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पाकिस्तान के आम चुनाव के दौरान हुई वोटिंग में धांधलेबाजी साफ देखी जा सकती है। दरअसल पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बैलेट पेपर से चुनाव हुआ, जिसकी कुछ पर्चियां सामने आईं हैं, जिस पर नाम देखकर लोग हैरानी में आ गए, क्योंकि इन पर्चियों पर पाकिस्तान के लोगों का नहीं, बल्कि रोनाल्डो, मेस्सी और एम्बाप्पे जैसे दिग्गज इंटरनेशनल फुटबॉल खिलाड़ियों का नाम था और वोट इन खिलाड़ियों के नाम से डाले गए थे।
Advertisement
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर नॉएस अलर्ट नाम के हैंडल से ये वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक व्यक्ति अपने हाथ में चुनाव की पर्चियां लिए हुए हैं और एक-एक कर सारी पर्चियां पर लिखे हुए नाम का जिक्र कर रहा है। इन पर्चियों में सबसे पहली पर्ची दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की निकलती है, जबकि दूसरी पर्ची पर ब्राजील के सुपरस्टार फुटबॉलर नेमार का नाम है। वहीं तीसरी पर्ची वर्ल्ड कप विजेता अर्जेंटीनियाई फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के नाम की है। चौथी पर्ची पर फ्रांस के दिग्गज खिलाड़ी एमबाप्पे का नाम है।
वैसे तो ये कोई नई बात नहीं है, लेकिन इन सभी पर्चियों को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान में 2024 आम चुनाव में किस किस्म का भ्रष्टाचार हुआ है। चुनावी नतीजा जो भी हो सरकार चाहे किसी की भी बने, लेकिन साफ तौर पर ये माना जाएगा कि पाकिस्तान के तख्तों ताज पर बैठने वाले शख्स और पार्टी के लिए अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर्स का भी योगदान होगा।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 10 February 2024 at 20:50 IST