अपडेटेड 4 November 2025 at 10:57 IST

Pakistan: कंगाल पाकिस्तान पर आई एक और मुसीबत, इंजीनियरों की हड़ताल से PIA की फ्लाइट्स नहीं भर रहीं उड़ान, हजारों यात्री फंसे

PIA Crisis: दरअसल, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के इंजीनियरों ने सैलरी ना बढ़ने और सुरक्षा को लेकर नाराजगी की वजह से एयरक्राफ्ट क्लियरेंस देने से इनकार कर दिया। इस वजह से सोमवार रात से कोई भी इंटरनेशनल फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकी और हजारों यात्री फंस गए।

pakistan international airline
Pakistan International Airline | Image: AP

Pakistan news: कंगाल पाकिस्तान की खस्ताहाली फिर सामने आई है। खुद को दिवालियापन से बचाने के लिए पाक जगह-जगह भीख मांगता फिरता है। अब पड़ोसी मुल्क की इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) गहरे संकट में फंस गई है। आलम ये है कि सोमवार, 3 नवंबर रात से पाकिस्तान से कोई भी इंटरनेशल फ्लाइट ही नहीं उड़ सकती। इसकी वजह से हजारों यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। वो जगह-जगह एयरपोर्ट्स पर फंस गए।

सोसाइटी ऑफ एयरक्राफ्ट इंजीनियर्स ऑफ पाकिस्तान (SAEP) के सदस्यों ने एयरवर्दीनेस क्लियरेंस देने से इनकार कर दिया, जिसकी वजह से दर्जनों घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स कैंसिल हो गई। इसके पीछे की वजह इंजीनियर्स की सैलरी ना बढ़ना।

इंजीनियर्स ने नहीं दिया क्लियरेंस

दरअसल, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के इंजीनियरों की सैलरी नहीं बढ़ाई और ना ही सुरक्षा पर भरोसा दिया। इससे इंजीनियर्स में नाराजगी देखने को मिली। इस वजह से एयरक्राफ्ट इंजीनियरों ने फ्लाइट्स के लिए एयरवर्दीनेस क्लियरेंस देना बंद कर दिया है। इसके चलते कोई भी इंटरनेशनल फ्लाइट रात 8 बजे के बाद से नहीं उड़ सकी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इंजीनियर्स की इस हड़ताल से कम से कम 12 निर्धारित उड़ानें प्रभावित हुई। इसमें जेद्दाह, मदीना और इस्लामाबाद से उड़ानें भी शामिल हैं। सैंकड़ों यात्री इसकी वजह से एयरपोर्ट पर फंस गए।

Advertisement

8 सालों से नहीं बढ़ी सैलरी

जानकारी के अनुसार पिछले करीब ढाई महीने से इंजीनियर्स काले आर्मबैंड पहनकर लगातार विरोध कर रहे थे। हालांकि अब वो पूरी हड़ताल शुरू कर चुके हैं। इंजीनियर्स ने कहा है कि पिछले 8 सालों से उन्हें सैलरी में नहीं बढ़ाई गई है। स्पेयर पार्ट्स की काफी कमी है। इतना ही नहीं मैनेजमेंट की ओर से दबाव डालकर अनफिट विमानों को भी उड़ान देने क लिए मजबूर किया जाता है। उन्होंने साफ कहा कि यात्रियों की जान जोखिम में डालकर वे काम नहीं करेंगे।

PIA के CEO ने दी चेतावनी 

वहीं, PIA के सीईओ ने इस हड़ताल पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि एसेंशियल सर्विसेस एक्ट 1952 के तहत हड़ताल गैरकानूनी है। इस हड़ताल का उद्देश्य एयरलाइन के जारी प्राइवेटाइजेशन प्रोसेस को नुकसान पहुंचाना है। ऐसे में अब वो अन्य विमान कंपनियों के इंजीनियरों की मदद से उड़ानें फिर शुरू करने की कोशिश में हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में संवैधानिक उथल-पुथल, फील्ड मार्शल असीम मुनीर को बचाने के लिए शहबाज शरीफ ला रहे संविधान का 27वां संशोधन!

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 4 November 2025 at 10:56 IST