अपडेटेड 1 May 2025 at 23:13 IST

पाकिस्तान पर भारत के एक्शन से बिलबिलाए बिलावल भुट्टो, बोले- सिंधु नदी से पानी बहेगा या खून, हमला किया तो फिर जंग के लिए...

बिलावल भुट्टो जरदारी भारत के एक्शन से इतने घबरा गए हैं कि आए दिन सिंधु में खून बहाने की गीदड़ धमकी देते रहते हैं।

Bilawal Bhutto
Bilawal Bhutto | Image: PTI

Bilawal Bhutto Zardari: पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान एक तरफ तो LoC पर हर रोज सीजफायर का उल्लंघन कर उकसाने की हरकतें कर रहा है तो दूसरी ओर उसके नेता भारत तो गीदड़ भभकी देने में लगे हुए हैं।  

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी भारत के एक्शन से इतने घबरा गए हैं कि आए दिन सिंधु में खून बहाने की गीदड़ धमकी देते रहते हैं। सिंधु जल संधि पर भारत के फैसले बिलावल इतने बौखला गए हैं कि बच्चों की तरह बिलख रहे हैं। बिलावल ने कहा कि इंडस वाटर ट्रीटी के भारत के फैसले को हम नहीं मानते हैं। जो हमारे सिंधु पर हमला किया तो फिर जंग के लिए तैयार रहें, ये सिंधु हमारा इतिहास है।

सिंधु का गला घोटे हम इजाजात नहीं देंगे- बिलावट भुट्टो

बिलावल भुट्टो ने कहा कि ये सिंधु जितना हमारा हैं उतना ही भारत का भी हैं। भारत की अवाम भी इससे प्यार करती है। वो सिंधु का गला घोटे हम इसकी इजाजत नहीं देंगे। हम आखिरी दम तक जंग के लिए तैयार है। दहशतगर्दी का बहाना हमें न सुनाएं, अगर भारत में दहशतगर्दी का वाकया हुआ था तो पकड़ो उसे और सूली पर चढ़ा तो लेकिन पाकिस्तान पर दोष क्यों?  कोई सबूत है क्या? हमें सबूत दो हम खुद उससे पकड़ कर सूली पर चढ़ा देंगे।

Advertisement

हम हर जंग के लिए तैयार हैं- बिलावल भुट्टो

बिलावल भुट्टो ने आगे कहा कि ये दहशतगर्दी तो बहाना है इनका असल निशाना तो सिंधु है। हमारी फौज में इतनी हिम्मत है कि हर हमले का मुहतोड़ जवाब देंगे। हमें ज्यादा मेहनत करनी होगी, भारत का मुकाबला करना होगा और पाकिस्तान के सिंधु को बचाना होगा लेकिन अगर ये हमें ऐसे ही धमकिया देंगे तो हम हर जंग के लिए तैयार हैं। हम न तो किसी के सामने झुकते हैं और न ही अपने सिद्धांतों से विचलित होते हैं।

Advertisement

भारत के लोग सिंधु नदी से भी बहुत प्रेम करते हैं- बिलावल भुट्टो

मीरपुरखास में बिलावल भुट्टो जरदारी ने दावा किया कि पाकिस्तान एक शांतिपूर्ण देश है। इस्लाम एक शांतिपूर्ण धर्म है, हम युद्ध नहीं चाहते। जो भी सिंधु नदी पर आक्रमण करेगा, वह हमसे लड़ेगा। भारत के लोग सिंधु नदी से भी बहुत प्रेम करते हैं। मोदी को सिंधु नदी का गला घोंटने की इजाजत नहीं दी जाएगी। हम चरम सीमा तक जाने के लिए तैयार हैं। सिंधु नदी से पानी बहेगा या खून बहेगा?

इसे भी पढ़ें: Pakistan में होने वाला है तख्तापलट? आर्मी चीफ असीम मुनीर ले रहे फैसले!

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 1 May 2025 at 23:13 IST