अपडेटेड 18 June 2025 at 12:41 IST
BIG BREAKING: पाकिस्तान से बलूचिस्तान जा रही जाफर एक्सप्रेस पर हमला, धमाके बाद पटरी से उतरी 6 बोगियां
पाकिस्तान से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां एक ट्रेन पर हमला हुआ है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक बलूचिस्तान जा रही जाफर एक्सप्रेस में ब्लास्ट हुआ है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

पाकिस्तान से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां एक ट्रेन पर हमला हुआ है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक बलूचिस्तान जा रही जाफर एक्सप्रेस में ब्लास्ट हुआ है। धमाके बाद ट्रेन की 6 बोगियां पटरी से उतर गईं। आपको बता दें कुछ महीने पहले जाफर एक्सप्रेस को ही बलूचिस्तान के लड़ाकों ने हाईजैक किया था। स्थानीय पुलिस का कहना है कि यह धमाका इतना तेज था कि रेलवे ट्रैक पर तीन फुट गहरा गड्ढा बन गया। यही नहीं, ट्रैक की 6 फुट लंबी पटरियां उखड़ गईं।
कुछ ही देर में जाफर एक्सप्रेस इस ट्रैक से गुजरी और ट्रेन की 6 बोगियां पटरी से नीचे उतर गईं। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जैकोबाबाद के रेलवे ट्रैक पर हुए इस धमाके की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंची। इस हादसे की जांच की जा रही है। जैकोबाबाद के रेलवे ट्रैक पर हुए इस धमाके की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंची। इस हादसे की जांच की जा रही है।
जाफर एक्सप्रेस को किया गया था हाईजैक
दरअसल, इसी साल मार्च में बिल्कुल ऐसी ही घटना पहले भी हो चुकी है. जब पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को ही बलूच लिबरेशन आर्मी के लोगों ने हाईजैक कर लिया था। उस वक्त बीएलए ने ये जानकारी दी थी कि इस ट्रेन हाइजैक में 214 यात्रियों को बंधक बनाया गया है, हैरानी वाली बात ये थी कि उस ट्रेन में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी सेना के सैनिक थे, जिसमें से कुछ को बीएलए ने मौत के घाट भी उतार दिया था।
पिछली बार क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस जब रास्ते में थी, तब BLA के लोगों ने एक टनल के पास धमाका किया था। जब ट्रेन की रफ्तार धीमी हुई, तब कुछ और धमाके किए गए और इस तरह ट्रेन बेपटरी हो गई। इस ट्रेन में कई आम नागरिक थे, साथ ही पाकिस्तानी सेना के भी कुछ लोग साथ में थे। बीएलए के लोगों ने कई लोगों को मौत के घाट उतारा था, जबकि पाकिस्तानी सेना की ओर से दावा किया गया था कि उन्होंने बीएलए के कई लोगों को मार दिया है और अपने सभी नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 18 June 2025 at 11:48 IST