अपडेटेड 2 October 2025 at 10:31 IST
'आर्मी चीफ या सेल्स मैनेजर?' पाकिस्तानी सांसद ने ही मुनीर को लगाई लताड़, ट्रंप के सामने ब्रीफकेस की नुमाइश पर सुनाई खरी-खरी
डोनाल्ड ट्रंप के सामने ब्रीफकेस की नुमाइश करने पर पाकिस्तानी सांसद ने उन्हें लताड़ लगाई है। सेना प्रमुख असीम मुनीर को सेल्समैन बताया गया है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Pakistan: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख असीम मुनीर के अमेरिका दौरे को लेकर हंगामा मचा हुआ है। भले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इनकी शान में कसीदे पढ़ रहे हों, लेकिन खुद पाकिस्तानी ही उनकी बेइज्जती हो रही है।
जी हां, सेना प्रमुख असीम मुनीर को पाकिस्तानी सांसद ही सेल्समैन बता रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप के सामने ब्रीफकेस की नुमाइश करने पर पाकिस्तानी सीनेटर ऐमल वली खान ने मुनीर की हैसियत पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
असीम मुनीर पर भड़के पाकिस्तानी सांसद
दरअसल, यह पूरा बवाल उस तस्वीर के बाद शुरू हुआ जिसमें मुनीर ट्रंप को दुर्लभ खनिज वाला एक ब्रीफकेस दिखाते नजर आ रहे हैं। ऐमल वली खान ने पाकिस्तान के संसद पर इसी तस्वीर पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, ‘किस हैसियत से हमारे सेनाध्यक्ष असीम मुनीर ने अमेरिकी राष्ट्रपति को रेयर अर्थ मिनरल उपहार में दिए। ये तो सरासर मजाक था। जिस किसी ने भी यह तस्वीर देखी उसने सोचा होगा कि कौन सा सेना प्रमुख दुर्लभ मृदा खनिजों से भरा ब्रीफकेस लेकर घूमेगा?’
'सेल्समैन की तरह दिख रहे मुनीर'
ऐमल वली खान ने कहा, 'मुझे तो यह एक बड़े ब्रांडेड स्टोर जैसा लगा, एक मैनेजर (पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ) खुशी से देख रहा था जब एक सेल्समैन (सेना प्रमुख असीम मुनीर) एक ग्राहक को उससे एक बड़ी, अच्छी चीज खरीदने के लिए कह रहा था।'
Advertisement
'ये लोकतंत्र नहीं, बल्कि तानाशाही है'
उन्होंने आगे भड़कते हुए कहा, 'मुनीर विदेश दौरे कर रहे हैं और राजनयिक बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं। यह संविधान और देश के साथ मजाक है। यह तो तानाशाही है। ये कोई लोकतंत्र नहीं है।
ऐमल वली खान ने संसद के संयुक्त सत्र की मांग की। साथ ही पाकिस्तान-सऊदी रक्षा समझौते, ट्रंप की गाजा शांति योजना को पाकिस्तान के समर्थन और अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ मुनीर की मुलाकात पर स्पष्टीकरण मांगा।
Advertisement
पाकिस्तान में मुनीर की क्यों हो रही भयंकर बेइज्जती?
दरअसल, बव्हाइट हाउस से शहबाज शरीफ और मुनीर के साथ डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात की तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में मुनीर अमेरिकी राष्ट्रपति को दुर्लभ खनिज भेंट करते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में मुनीर एक लकड़ी की ब्रीफकेस की ओर इशारे कर रहे हैं, जबकि ट्रंप की निगाहें भी उसी ओर हैं। इसके बाद ट्रंप ने दिल खोलकर शरीफ और मुनीर की तारीफों के पुल बांधे।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 2 October 2025 at 10:17 IST