अपडेटेड 15 October 2025 at 19:17 IST

BREAKING: भारत के बाद अफगानिस्तान ने भी पाकिस्तान को बुरी तरह पीटा, हारने लगा तो मुनीर ने तुरंत सीजफायर की रखी मांग; 48 घंटे तक युद्धविराम का ऐलान

जंग के मैदान में पाकिस्तानियों को पिटने की आदत हो गई है। अब अफगानिस्तान ने भी पाकिस्तान को इतना पीटा कि डरकर आर्मी चीफ मुनीर सीजफायर की मांग करने लगे।

Fresh clashes have erupted along the volatile Afghanistan-Pakistan border, with heavy exchange of fire reported near Kandahar’s Shorabak district.
Afghanistan-Pakistan border | Image: Republic

जंग के मैदान में पाकिस्तानियों को पिटने की आदत हो गई है। अब अफगानिस्तान ने भी पाकिस्तान को इतना पीटा कि डरकर आर्मी चीफ मुनीर सीजफायर की मांग करने लगे।

आपको बता दें कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच 48 घंटे के लिए सीजफायर का ऐलान किया गया है, जो भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से लागू किया गया है।

बताया जा रहा है कि कतर और सऊदी अरब ने फिर से युद्धविराम के लिए मध्यस्थता की, जिसके बाद दोनों देश सीजफायर के लिए राजी हुए। हालांकि, अफगानिस्तान का कहना है कि पाकिस्तान ने सीजफायर के लिए रिक्वेस्ट की थी।

अफगान सरकार ने जारी किया बयान

अफगान सरकार के बयान के अनुसार, पाकिस्तानी पक्ष के अनुरोध और आग्रह पर आज शाम 5:30 बजे के बाद दोनों देशों के बीच युद्धविराम लागू किया जाएगा। इस्लामिक अमीरात ने भी अपनी सभी सेनाओं को शाम 5:30 बजे के बाद तब तक युद्धविराम का पालन करने का निर्देश दिया है जब तक कि कोई इसका उल्लंघन न करे।

Advertisement

आपको बता दें कि युद्धविराम लागू होने के लिए 5.30 अफगान समय है, 6.00 पाकिस्तान समय है और 6.30 भारतीय समय है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय कल संघर्ष विराम पर विस्तार से बातचीत करेंगे।

तालिबानी लड़ाकों ने पाकिस्तानियों को धूल चटाया

इससे पहले सूचना मिली थी कि तालिबानी लड़ाकों ने लड़ाई के दौरान 15 मिनट में ही पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के हथियार छीन लिए। चमन बॉर्डर क्रॉसिंग और स्पिन बोल्डक जिले में आज सुबह चार बजे के आसपास भारी झड़पें शुरू हुई, जिसमें दोनों पक्षों ने हल्के और भारी हथियारों का इस्तेमाल किया। अफगान तालिबान बलों ने पाकिस्तानी चौकियों पर हमला किया, जबकि पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई में अफगान टैंकों और चेकपोस्ट को निशाना बनाया। दोनों सेनाओं के बीच यह झड़पें पिछले सप्ताह से चली आ रही तनावपूर्ण स्थिति का नतीजा हैं।

Advertisement

क्यों शुरू हुई थी झड़प?

9 अक्टूबर को पाकिस्तान ने काबुल, खोस्त, जलालाबाद और पक्तिका में हवाई हमले किए थे, जिन्हें उसने TTP के ठिकानों पर कार्रवाई बताया। अफगानिस्तान ने इन हमलों को अपनी संप्रभुता का उल्लंघन करार दिया और जवाब में सीमा पर गोलीबारी शुरू कर दी। 12 अक्टूबर को चमन और स्पिन बोल्डक बॉर्डर पर भारी संघर्ष हुआ, जिसमें अफगान पक्ष ने दावा किया कि 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। वहीं, पाकिस्तान ने बताया कि उसके 23 सैनिक शहीद हुए, लेकिन उसने 200 से अधिक तालिबान लड़ाकों को मार गिराया।

ये भी पढ़ेंः चिराग पासवान ने लोक जनशक्ति पार्टी के 14 उम्मीदवारों की जारी की सूची

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 15 October 2025 at 19:11 IST