अपडेटेड 12 October 2025 at 15:50 IST

पाकिस्तान पर अफगानिस्तान ने किया ऐसा भीषण अटैक, दुनिया के मंच पर शर्मसार हुई शहबाज-मुनीर की सेना; बौखलाहट में कंधार समेत कई इलाकों पर हमला

अफगानिस्तान के कंधार में पाकिस्तान ने ड्रोन से हमला किया है। विदेशी मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में अफगानिस्तान के तहरीक-ए-तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाया गया है।

Afghanistan-Pakistan Conflict
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Freepik
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

अफगानिस्तान के कंधार में पाकिस्तान ने ड्रोन से हमला किया है। विदेशी मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में अफगानिस्तान के तहरीक-ए-तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाया गया है।

अभी तक इस हमले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इसके अलावा अफगानिस्तान की तरफ से भी इस हमले को लेकर कोई बयान नहीं आया है।

आपको बता दें कि अफगानिस्तान पर हमले को लेकर पाकिस्तान कहता आया है कि अफगान तालिबान TTP के लड़ाकों को पनाह दे रहा है और वहीं छुपकर ये आतंकी पाकिस्तान पर हमला करते हैं।

58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए

दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच सीमा पर हुई झड़प में कम से कम 58 पाकिस्तानी सैनिक और नौ अफगान सैनिक मारे गए। अफगानिस्तान ने कहा कि रातोंरात सीमा पर की गई कार्रवाई पाकिस्तान द्वारा उसके क्षेत्र और हवाई क्षेत्र के बार-बार उल्लंघन के जवाब में की गई है।

Advertisement

अफगान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि सऊदी अरब और कतर के हस्तक्षेप के बाद शनिवार आधी रात को पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई रोक दी गई। मुजाहिद ने काबुल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "अफगानिस्तान की सभी आधिकारिक सीमाओं और वास्तविक सीमाओं पर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और अवैध गतिविधियों को काफी हद तक रोक दिया गया है।" उन्होंने यह भी दावा किया कि अफगान बलों ने 25 पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर कब्जा कर लिया है।

आमिर खान मुत्ताकी ने क्या कहा?

इस हफ्ते की शुरुआत में अफगान अधिकारियों ने पाकिस्तान पर राजधानी काबुल और देश के पूर्वी हिस्से में एक बाजार पर बमबारी करने का आरोप लगाया था। पाकिस्तान ने इन घटनाओं में अपनी कोई भूमिका स्वीकार नहीं की है। तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी, जो भारत में हैं, ने कहा कि अफगानिस्तान क्षेत्र में शांति चाहता है। उन्होंने कहा, “बातचीत के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं। हम अफगानिस्तान में शांति लाए हैं और पूरे क्षेत्र में शांति के लिए प्रयासरत हैं।”

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 25 चौकियों पर कब्जा, 58 सैनिकों की मौत... अफगानिस्तान ने PAK को दहला दिया

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 12 October 2025 at 15:50 IST