अपडेटेड 25 January 2025 at 20:00 IST

Pakistan: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने एक ‘‘बड़े आतंकवादी नेटवर्क’’ को ध्वस्त कर दिया और 10 टीटीपी आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।

 10 terrorists arrested in Pakistan's Punjab province
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया | Image: Representative image

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने एक ‘‘बड़े आतंकवादी नेटवर्क’’ को ध्वस्त कर दिया और प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) समूह से जुड़े 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘इस सप्ताह पूरे प्रांत में खुफिया जानकारी पर आधारित कई अभियानों के दौरान सुरक्षा एजेंसियों की त्वरित और निर्णायक कार्रवाई ने लाहौर और पंजाब के अन्य शहरों में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर योजनाबद्ध हमलों को नाकाम कर दिया।’’

उन्होंने कहा कि लाहौर, रावलपिंडी, शेखपुरा, बहावलनगर, मियांवाली, सरगोधा और फैसलाबाद सहित जिलों में 163 खुफिया अभियान चलाए गए।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इन अभियानों के परिणामस्वरूप 10 खतरनाक आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। हिरासत में लिए गए लोगों में टीटीपी का एक बेहद खतरनाक आतंकवादी भी शामिल है, जिसे लाहौर में विस्फोटकों के साथ पकड़ा गया।’’

Advertisement

उनके पास से 3,000 ग्राम से अधिक विस्फोटक, 11 डेटोनेटर, 22 फुट सेफ्टी फ्यूज वायर, एक आईईडी और प्रतिबंधित साहित्यिक सामग्री बरामद की गई। प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादी प्रमुख सरकारी इमारतों और अन्य महत्वपूर्ण ठिकानों पर हमले की साजिश रच रहे थे। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के खिलाफ 10 मामले दर्ज किये गए हैं और जांच जारी है। अधिकारी ने बताया कि संदिग्धों को पूछताछ के लिए अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के साथ व्यापार फिर से शुरू करने पर कोई बातचीत नहीं हुई: जयशंकर

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 25 January 2025 at 20:00 IST