अपडेटेड 30 April 2025 at 23:06 IST

'अल्लाह मदद करें...', भारत के एक्शन से पहले ही खौफ में पाकिस्तान, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के छूटे पसीने

भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का भड़काऊ बयान सामने आया है।

Pakistan Defence Minister Khawaja Asif Statement
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ | Image: x/@Ronin212

Pakistan Defence Minister Khawaja Asif Statement: भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का भड़काऊ बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि समय बीतने के साथ भारत के साथ संघर्ष की संभावना बढ़ रही है, कम नहीं हो रही। संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में आसिफ ने कहा कि भले ही कुछ देश युद्ध रोकने की कोशिश कर रहे हों, लेकिन हालात टकराव की ओर बढ़ते दिख रहे हैं।

पाक रक्षा मंत्री ने चेतावनी दी कि अगर भारत ने कोई उल्लंघन किया तो पाकिस्तान माकूल जवाब देगा, जिसकी तीव्रता भारतीय कार्रवाई पर निर्भर करेगी। बयान के अंत में उन्होंने कहा कि अल्लाह इस संघर्ष को टालने में मदद करे। वहीं, भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब पाकिस्तान का डल साफ तौर पर देखा जा सकता है, क्योंकि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (PIA) ने सुरक्षा कारणों के चलते बड़ा कदम उठाया है। जी हां, गिलगित, स्कार्दू और पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर (PoK) के बाकी उत्तरी इलाकों से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी है। कराची और लाहौर से स्कार्दू की तरफ जाने वाली कुल 6 उड़ानों को रद्द किया गया है।

पाकिस्तान का डर फिर दिखा

पाकिस्तान PoK पर भी फ्लाइट लैंड होने से रोक रहा है, इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि, पाकिस्तान के अंदर कहीं न कहीं भारत के एक्शन को लेकर डर घर करता जा रहा है। यह फैसला भारत-पाक तनाव के और गहराने के संकेत दे रहा है। विदेशी उड़ानों की भी कड़ी निगरानी शुरू की गई। बता दें  पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) को सभी आने वाले विदेशी विमानों की जांच करने का निर्देश दिया गया।

पाकिस्तान ने उड़ानों की निगरानी बढ़ाई

पाकिस्तान पहले ही भारतीय एयरलाइनों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर चुका है। इस संबंध में, एक नोटिस फॉर एयरमेन (एनओटीएएमएन) जारी किया गया, जिसमें भारतीय एयरलाइनों को पाकिस्तान के आसमान से शुरू में एक महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया। सहित भारतीय एयरलाइनों को पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का उपयोग करने से प्रतिबंधित किया गया। प्रतिबंध भारतीय सैन्य और वीआईपी विमानों की आवाजाही पर भी लागू हैं।

Advertisement

आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम के बैसरन घाटी में लोगों (ज्यादातर पर्यटक) पर अंधाधुंध गोलियां चला दी थीं। हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

दहशत में पाकिस्तान ने बंद किया हुआ है एयरस्पेस

पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंकवाद का नामोनिशान मिटाने की कसम खाई है। आतंकियों के पनाहगार पाकिस्तान को भी इस बार ठीक से सबक सिखाने की कोशिश है। प्रधानमंत्री मोदी कह चुके हैं कि आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा। इतने भर से पाकिस्तान दहशत में है। अंदाजा लगा सकते हैं कि पाकिस्तान ने खौफ के चलते अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है और नौसेना के जहाजों को स्टैंडबाय पर रखा है।

Advertisement

सेना से जुड़े सूत्रों के हवाले से एएनआई ने जानकारी दी कि पाकिस्तानी नौसेना के जहाज, जिनमें उसके फ्रिगेट और पनडुब्बियां भी शामिल हैं, किसी भी संभावित भारतीय गतिविधि के मद्देनजर समुद्र में अपने-अपने बंदरगाहों पर पहले से तैनात हैं। पाकिस्तान एयरफोर्स ने उड़ान संचालन को 50% से अधिक घटा दिया है और सिर्फ जरूरी मिशन ही चलाए जा रहे हैं, ताकि वायुक्षेत्र में भ्रम की स्थिति न बने।

यह भी पढ़ें : Caste Census: मोदी सरकार कराएगी जातीय जनगणना... जाने देश में कब-कब हुई ?

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 30 April 2025 at 23:02 IST