sb.scorecardresearch

Published 23:31 IST, September 5th 2024

ओम बिरला बोले- ‘अबू धाबी का मंदिर भारत और यूएई के बीच मजबूत संबंधों का उदाहरण’

बिरला ने यह बात अली राशिद अल नूमी के नेतृत्व में यूएई के संसदीय प्रतिनिधिमंडल से कही। नूमी रक्षा, आंतरिक और विदेश मामलों की समिति के प्रमुख हैं।

OM Birla on T20 World Cup
ओम बिरला | Image: R Bharat

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बृहस्पतिवार को कहा कि अबू धाबी में स्वामीनारायण मंदिर का निर्माण भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच मजबूत सांस्कृतिक संबंधों का एक बेहतरीन उदाहरण है। बिरला ने यह बात अली राशिद अल नूमी के नेतृत्व में यूएई के संसदीय प्रतिनिधिमंडल से कही। नूमी रक्षा, आंतरिक और विदेश मामलों की समिति के प्रमुख हैं।

अध्यक्ष ने भारत के इतिहास और यूएई के साथ सदियों पुराने सभ्यतागत और सांस्कृतिक संबंधों का हवाला दिया और कहा कि आजादी के बाद से दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर दोनों देशों के बीच समझ को मजबूत संबंधों का आधार बताया।

बिरला ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए नियमित रूप से संसदीय प्रतिनिधिमंडलों के आवागमन पर भी जोर दिया। यह देखते हुए कि भारत और यूएई प्रौद्योगिकी के माध्यम से अपने देशों के विकास और समृद्धि का लाभ उठा रहे हैं, उन्होंने सुझाव दिया कि आपसी संवाद के माध्यम से, दोनों देशों की संसदें अपनी उपलब्धियों और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा कर सकती हैं। अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि दोनों देशों की संसदीय समितियों के बीच नियमित चर्चा और संवाद बढ़ाया जाना चाहिए।
 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:31 IST, September 5th 2024